लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज मेडिकल ट्रीटमेंट के एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुए. शरीफ के साथ उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ और निजी चिकित्सक भी हैं.
शरीफ को इलाज के लिए एक सप्ताह पहले ही लंदन जाना था, लेकिन अधिकारियों ने उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट से नहीं हटाया था. इसलिए उनका टिकट रद्द करा दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह दोहा से एयर एंबुलेंस लाहौर एयरपोर्ट के हज टर्मिनल पर पहुंची. एंबुलेंस में उनकी देखभाल के लिए एक ऑपरेशन थियेटर भी बनाया गया है. इसके साथ ही बोर्ड पर डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की टीम भी मौजूद रहेगी.
सूत्रों से पता चला है कि शरीफ लंदन की चार्ल्सटाउन क्लीनिक में भर्ती होंगे. वहां पर उनके ट्रीटमेंट की सभी व्यवस्था पूरी हो गयी है. शरीफ के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक हवाई अड्डे पर गए थे.
पढ़ें : उच्च न्यायलय ने नवाज शरीफ को इलाज के लिए बाहर जाने की इजाजत दी
शरीफ को मेडिकल के आधार पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आठ सप्ताह के लिए जमानत दी है.
गौरतलब है कि शरीफ को अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल कैद की सजा सुनायी गयी है. हालांकि, उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लाहौर उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी है.
नवाज के निजी चिकित्सक अदनान ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जतायी थी. इसके बाद शरीफ को पिछले महीने कोट लखपत जेल से अस्पताल लाया गया था.
पढ़ें : शरीफ की हालत गंभीर बनी हुई है : निजी डॉक्टर
नवाज की रोग की प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई थी. इस दौरान उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. उनके प्लेटलेट को कांउट करने में भी डॉक्टरों को समास्या हो रही थी. डॉक्टरों ने उन्हें विदेश जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी.