न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मुख्य द्वार के बाहर बंदूक के साथ एक व्यक्ति को देखे जाने के बाद कई घंटों तक मुख्यालय को बंद कर दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया व्यक्ति की उम्र करीब 60 साल है और उसे बृहस्पतिवार को दिन में लगभग एक बजकर 40 मिनट पर हिरासत में ले लिया गया. उसने बताया कि कि इस व्यक्ति को पहली बार करीब तीन घंटे पहले मैनहट्टन के फर्स्ट एवेन्यू पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा चौकी के बाहर देखा गया था.
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के स्पेशल ऑपरेशंस के प्रमुख हैरी वेडिन ने बताया कि व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. वेडिन ने कहा कि बंदूक में गोलियां भरी थीं. व्यक्ति के पास एक बैग भी था और उसने पुलिस को दस्तावेज दिए, जिसमें चिकित्सा कागजात भी शामिल थे. उसने कहा कि वह ये दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र को पहुंचाना चाहता है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि 'एनवाईपीडी से बातचीत में व्यक्ति ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र को कुछ कागजात देना चाहता था. 'दुजारिक ने कहा, 'हमारे सुरक्षा अधिकारियों ने कागजात अपने कब्जे में ले लिए हैं. व्यक्ति के आत्मसमर्पण करने पर हमने एनवाईपीडी को कागजात लौटा दिए. कागजात में चिकित्सा संबंधित बातों का जिक्र था जिनमें संयुक्त राष्ट्र से संबंधित कुछ भी नहीं था.'
ये भी पढ़ें- चीन की हाइपरसोनिक हथियारों के परीक्षण से US चिंतित, ड्रैगन को कहा 'बड़ी चुनौती'
वेडिन ने कहा कि व्यक्ति ने कभी अधिकारियों पर बंदूक नहीं तानी और न ही उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. एनवाईपीडी के प्रथम उपायुक्त बेंजामिन टकर ने कहा कि व्यक्ति के आतंकवाद से संबंध होने का कोई सबूत नहीं है. टकर ने बताया कि व्यक्ति फ्लोरिडा से आया था और मिलेनियम होटल से संयुक्त राष्ट्र गया था, जो कि टाइम्स स्क्वायर के पास कुछ ब्लॉक दूर है. वह बुधवार से वहां रह रहा था. टकर ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने होटल, व्यक्ति के कमरे और उससे जुड़े एक पिकअप ट्रक की छानबीन की लेकिन वहां उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. टकर ने व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की. उन्होंने बताया कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.