मुंबई : बॉलीवुड में एक बार फिर बारात सजी, शहनाई बजी और डॉली उठी. बॉलीवुड में फिर शादी की बहार लौट आई है. बीती 7 फरवरी को हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी ने बॉलीवुड से लेकर सोशल पर समा बांधा हुआ है. सेलेब्स और फैंस नवविवाहित जोड़े को शादी की खूब बधाई दे रहे हैं. इस बीच कंगना रनौत का सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर ऐसा बयान है, जो उनके विरोधियों के मुंह बंद करने का काम करता है और लोगों के लिए इस पर यकीन करना आसान नहीं हो सकता है.
क्या है ये दोनों डेट कर रहे थे?
दरअसल, फिल्म मलंग और रश्मि रॉकेट के स्क्रीन राइटर अनिरुद्ध गुहा ने सिड-कियारा की शादी की एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर सवाल किया है. क्या ये दोनों डेट कर रहे थे? अब अनिरुद्ध के इस ट्वीट पर बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत का जोरदार कमेंट आया है.
-
They were dating? pic.twitter.com/msnnsYKSHu
— Aniruddha Guha (@AniGuha) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">They were dating? pic.twitter.com/msnnsYKSHu
— Aniruddha Guha (@AniGuha) February 7, 2023They were dating? pic.twitter.com/msnnsYKSHu
— Aniruddha Guha (@AniGuha) February 7, 2023
कंगना ने सिड-कियारा की जोड़ी पर किया जोरदार कमेंट
कंगना रनौत ने अनिरुद्ध के इस ट्वीट पर रीट्वीट कर लिखा है, 'हां वो थे, लेकिन ब्रांड या फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं. इन्होंने कभी अटेंशन और लाइमलाइट में आने के लिए कोई बॉलीवुड रिलेशनशिप गिमिक का सहारा नहीं लिया, ये तो एक दम सच्चा वाला प्यार है, बेहद खूबसूरत जोड़ी है'.
'घर में घुसकर मारूंगी'
बता दें, कंगना अकसर अपने बेबाक और अग्रेसिव बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में कंगना का इस पॉजिटिव कमेंट्स यकीन करना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि हाल ही में कंगना रनौत ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम लिए बिना धमकी भरे लहजे में कहा था कि चंगू-मंगू गैंग सुधर जाओ..नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी. कंगना ने इस बाबत सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया था. कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में हैं.
ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut Threat : चंगू-मंगू गैंग को कंगना रनौत की धमकी, बोलीं- सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी