ETV Bharat / entertainment

जयपुर में एक्टर संजय मिश्रा, "वो 3 दिन" का कर रहे प्रमोशन...बोले- पिंक सिटी ने जीता दिल - sanjay mishra in jaipur

अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म "वो 3 दिन" (woh 3 din promotion in jaipur) आगामी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय मिश्रा और उनकी टीम जयपुर पहुंची.

actor sanjay mishra, woh 3 din promotion in jaipur
जयपुर में एक्टर संजय मिश्रा.
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 4:42 PM IST

जयपुर: अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म "वो 3 दिन" (woh 3 din promotion in jaipur) आगामी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय मिश्रा और उनकी टीम जयपुर पहुंची. जिसमें संजय मिश्रा के साथ ही अभिनेता राकेश श्रीवास्तव, चंदन रॉय सान्याल, निर्देशक राज आशू और फिल्म निर्माता पंचम सिंह शामिल रहे. वहीं, गुलाबी नगरी (pink city jaipur) पहुंची टीम ने शहर के खजाना महल म्यूजियम का दौरा (khazana mahal museum jaipur) किया, जहां फिल्म के कलाकारों का खजाना महल म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने स्वागत किया.

बता दें कि फिल्म के सभी कलाकार शनिवार को यहां पहुंचे थे. इस दौरान कलाकारों ने खजाना महल म्यूजियम को निहारा और वहां मौजूद नायाब ज्वेलरी की जमकर तारीफ की. इस बीच अभिनेता संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो किसी अलग दुनिया के दौरे के लिए जयपुर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगा था कि खजाना महल कोई रेस्टोरेंट होगा. लेकिन यहां आकर उनकी सोच एकदम से बदल गई है. ऐसे में उनका यहां से जाने का मन ही नहीं कर रहा है.

जयपुर में एक्टर संजय मिश्रा.

इसे भी पढ़ें - First look of Heart of Stone: हॉलीवुड डेब्यू के बारे में बोलीं आलिया भट्ट- पसंद आएगा हर एक किरदार

आगे उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म "वो 3 दिन" के बारे में बताया कि यह एक रिक्शा वाले की कहानी है. इस फिल्म में जिंदगी के 3 दिन के संघर्ष को दर्शाया गया है. लाइफ में कभी-कभी दो-तीन दिन बड़े ही बुरे कटते हैं या फिर कह सकते हैं कि उन दिनों को भूला नहीं जा सकता. आगे उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म में रिक्शावाले का किरदार निभा रहे हैं.

जयपुर: अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म "वो 3 दिन" (woh 3 din promotion in jaipur) आगामी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय मिश्रा और उनकी टीम जयपुर पहुंची. जिसमें संजय मिश्रा के साथ ही अभिनेता राकेश श्रीवास्तव, चंदन रॉय सान्याल, निर्देशक राज आशू और फिल्म निर्माता पंचम सिंह शामिल रहे. वहीं, गुलाबी नगरी (pink city jaipur) पहुंची टीम ने शहर के खजाना महल म्यूजियम का दौरा (khazana mahal museum jaipur) किया, जहां फिल्म के कलाकारों का खजाना महल म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने स्वागत किया.

बता दें कि फिल्म के सभी कलाकार शनिवार को यहां पहुंचे थे. इस दौरान कलाकारों ने खजाना महल म्यूजियम को निहारा और वहां मौजूद नायाब ज्वेलरी की जमकर तारीफ की. इस बीच अभिनेता संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो किसी अलग दुनिया के दौरे के लिए जयपुर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगा था कि खजाना महल कोई रेस्टोरेंट होगा. लेकिन यहां आकर उनकी सोच एकदम से बदल गई है. ऐसे में उनका यहां से जाने का मन ही नहीं कर रहा है.

जयपुर में एक्टर संजय मिश्रा.

इसे भी पढ़ें - First look of Heart of Stone: हॉलीवुड डेब्यू के बारे में बोलीं आलिया भट्ट- पसंद आएगा हर एक किरदार

आगे उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म "वो 3 दिन" के बारे में बताया कि यह एक रिक्शा वाले की कहानी है. इस फिल्म में जिंदगी के 3 दिन के संघर्ष को दर्शाया गया है. लाइफ में कभी-कभी दो-तीन दिन बड़े ही बुरे कटते हैं या फिर कह सकते हैं कि उन दिनों को भूला नहीं जा सकता. आगे उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म में रिक्शावाले का किरदार निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.