ETV Bharat / elections

चुनावी शोरगुल के बीच एक दिन कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के साथ - कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया

सड़क से संसद तक जाने के लिए प्रत्याशी गांव-गांव और गली-गली को नाप रहे हैं. वोटर्स के मन को भी भाप रहे हैं और जनता से अपने समर्थन की अपील कर रहे हैं. ऐसे में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के एक दिन के चुनावी प्रचार में साथ रहा ईटीवी भारत. जानने के लिए हमारी टीम ने चुनावी शोरगुल के बीच एक दिन उनके साथ बिताया.

कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 12:38 PM IST

जयपुर : राजस्थान में इस बार लोकसभा के रण में दो पूर्व ओलंपियन आमने-सामने है. भाजपा ने जहां जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दोबारा अपना चेहरा बनाया है तो वहीं उनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राठौड़ के खिलाफ आलंपियन कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है. ऐसे में इस सीट की फाइट काफी दिलचस्प हो गई है. राजस्थान में दूसरे चरण में जयपुर ग्रामीण सीट पर चुनाव होंगे. 6 मई को यहां वोटिंग होगी. इसके लिए दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान झोंक रखी है. ऐसे में चुनावी शोरगुल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया कैसे जनसंर्पक कर रही है. वो जानने के लिए ईटीवी भारत रहा एक दिन पूनिया के चुनावी प्रचार के साथ रहा.

कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के साथ एक दिन चुनावी प्रचार

तो सबसे पहले एक नजर जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर डालते है
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में कुल 1942473 वोट हैं.
पुरुष मतदाता- 10,22,377
महिला वोटर- 2,21,104

जयपुर ग्रामीण की सीट को दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट पर दो खिलाड़ियों का महा मुकाबला जिसमें से एक है मोदी सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, तो दूसरी प्रत्याशी हैं कृष्णा पूनिया ऐसे में दो खिलाड़ियों के बीच में महा मुकाबला राजस्थान के सबसे दिलचस्प मुकाबला में से एक बना हुआ है.

ऐसे चुनावी प्रचार शुरू करतीं पूनिया
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने मैदान में अपनी ताल ठोंकने वाली कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया अपना प्रचार सुबह 6:30 बजे से ही शुरू करती है. पूनिया अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार करने के लिए जयपुर के गणपति नगर के रेलवे क्वार्टर से रोजाना सुबह इसी वक्त निकलती है. यहां से अपने दो वाहनों के साथ पूनिया फुलेरा विधानसभा की ओर बढ़ती है. ऐसे में फुलेरा में बड़ के बालाजी मंदिर से जैसे ही पूनिया पहुंचती है तो वहां आशीर्वाद लेने के साथ ही बड़ी संख्या में फुलेरा विधानसभा के कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ जाते हैं. इसके बाद एक-एक करके सभी कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ पूनिया के साथ हो जाते हैं. एक-एक करके जुड़े लोग काफिले में बदल जाता है और शुरू होता है कृष्णा पूनिया का प्रचार.

जहां जाती हैं वहां होता है पूनिया का स्वागत
इसके बाद कृष्णा पूनिया फुलेरा के गांव में प्रचार के लिए जाती है. ऐसे में पूनिया की आने की खबर मिलने पर महिलाएं उनका चुनरी ओढ़ा कर उनका स्वागत करती नजर आती है.

महिला प्रत्याशी होने के नाते पूनिया को मिला ये फायदा
कृष्णा पूनिया को इन चुनाव में एक खिलाड़ी होने का शायद इतना फायदा ना मिल रहा हो. लेकिन, देश की बेटी होने और महिला होने के चलते महिला वोटरों के साथ सीधा मिलना उनका फायदा दे रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं घूंघट के साथ बैठी होती है. इसके साथ वो अपने मन की बात भी कृष्णा पूनिया को कहती नजर आती है. चाहे वह सुविधाओं की मांग हो या फिर नरेगा योजना में पैसा बचाने की मांग.जिससे लगता है कि कृष्णा पूनिया महिलाओं को साधने की कोशिश रंग ला रही है.

तपिश के आगे भी पूनिया का जोश नहीं कम
जयपुर ग्रामीण में कृष्णा पूनिया पूरे दिन प्रचार करती हैं. दिन का तापमान जिस तरीके से 48 डिग्री हो रहा है. उसमें वह भरपूर प्रचार कर रही है. खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि गांव वाले अभी मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं और वोटर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है.

कृष्णा पूनिया अपने चुनावी प्रचार में जान लगाकर जुटी हुई है. हर वोटर्स की समस्याओं को हल और क्षेत्र के विकास के वादा कर रही है. ऐसे में अब 6 मई को होने वाली वोटिंग के बाद ही सामने आएगी की उनकी मेहनत कितनी सफल होती है.

जयपुर : राजस्थान में इस बार लोकसभा के रण में दो पूर्व ओलंपियन आमने-सामने है. भाजपा ने जहां जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दोबारा अपना चेहरा बनाया है तो वहीं उनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राठौड़ के खिलाफ आलंपियन कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है. ऐसे में इस सीट की फाइट काफी दिलचस्प हो गई है. राजस्थान में दूसरे चरण में जयपुर ग्रामीण सीट पर चुनाव होंगे. 6 मई को यहां वोटिंग होगी. इसके लिए दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान झोंक रखी है. ऐसे में चुनावी शोरगुल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया कैसे जनसंर्पक कर रही है. वो जानने के लिए ईटीवी भारत रहा एक दिन पूनिया के चुनावी प्रचार के साथ रहा.

कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के साथ एक दिन चुनावी प्रचार

तो सबसे पहले एक नजर जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर डालते है
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में कुल 1942473 वोट हैं.
पुरुष मतदाता- 10,22,377
महिला वोटर- 2,21,104

जयपुर ग्रामीण की सीट को दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट पर दो खिलाड़ियों का महा मुकाबला जिसमें से एक है मोदी सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, तो दूसरी प्रत्याशी हैं कृष्णा पूनिया ऐसे में दो खिलाड़ियों के बीच में महा मुकाबला राजस्थान के सबसे दिलचस्प मुकाबला में से एक बना हुआ है.

ऐसे चुनावी प्रचार शुरू करतीं पूनिया
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने मैदान में अपनी ताल ठोंकने वाली कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया अपना प्रचार सुबह 6:30 बजे से ही शुरू करती है. पूनिया अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार करने के लिए जयपुर के गणपति नगर के रेलवे क्वार्टर से रोजाना सुबह इसी वक्त निकलती है. यहां से अपने दो वाहनों के साथ पूनिया फुलेरा विधानसभा की ओर बढ़ती है. ऐसे में फुलेरा में बड़ के बालाजी मंदिर से जैसे ही पूनिया पहुंचती है तो वहां आशीर्वाद लेने के साथ ही बड़ी संख्या में फुलेरा विधानसभा के कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ जाते हैं. इसके बाद एक-एक करके सभी कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ पूनिया के साथ हो जाते हैं. एक-एक करके जुड़े लोग काफिले में बदल जाता है और शुरू होता है कृष्णा पूनिया का प्रचार.

जहां जाती हैं वहां होता है पूनिया का स्वागत
इसके बाद कृष्णा पूनिया फुलेरा के गांव में प्रचार के लिए जाती है. ऐसे में पूनिया की आने की खबर मिलने पर महिलाएं उनका चुनरी ओढ़ा कर उनका स्वागत करती नजर आती है.

महिला प्रत्याशी होने के नाते पूनिया को मिला ये फायदा
कृष्णा पूनिया को इन चुनाव में एक खिलाड़ी होने का शायद इतना फायदा ना मिल रहा हो. लेकिन, देश की बेटी होने और महिला होने के चलते महिला वोटरों के साथ सीधा मिलना उनका फायदा दे रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं घूंघट के साथ बैठी होती है. इसके साथ वो अपने मन की बात भी कृष्णा पूनिया को कहती नजर आती है. चाहे वह सुविधाओं की मांग हो या फिर नरेगा योजना में पैसा बचाने की मांग.जिससे लगता है कि कृष्णा पूनिया महिलाओं को साधने की कोशिश रंग ला रही है.

तपिश के आगे भी पूनिया का जोश नहीं कम
जयपुर ग्रामीण में कृष्णा पूनिया पूरे दिन प्रचार करती हैं. दिन का तापमान जिस तरीके से 48 डिग्री हो रहा है. उसमें वह भरपूर प्रचार कर रही है. खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि गांव वाले अभी मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं और वोटर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है.

कृष्णा पूनिया अपने चुनावी प्रचार में जान लगाकर जुटी हुई है. हर वोटर्स की समस्याओं को हल और क्षेत्र के विकास के वादा कर रही है. ऐसे में अब 6 मई को होने वाली वोटिंग के बाद ही सामने आएगी की उनकी मेहनत कितनी सफल होती है.

Intro:जयपुर ग्रामीण लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के साथ एक दिन


Body:राजस्थान में आज भले ही पहले चरण का प्रचार थमने होली के दूसरे चरण की 12 सीटों पर प्रचार अपने पूरे शबाब पर है जयपुर ग्रामीण की सीट को दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है और कारण है इस सीट पर दो खिलाड़ियों का महा मुकाबला जिसमें से एक है मोदी सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तो दूसरी प्रत्याशी हैं और कृष्णा पूनिया ऐसे में दो खिलाड़ियों के बीच में महा मुकाबला राजस्थान के सबसे दिलचस्प मुकाबला में से एक बना हुआ है और पहले चरण में 50 समाप्त होने के बाद पूरे राजस्थान की नजर अगर किसी सीट पर होगी तो वह निश्चित तौर पर जयपुर ग्रामीण की सीटों की भारत की टीम ने आज कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बिताया
एक नजर जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में कुल 1942473 वोट हैं इनमें से 1022377 पुरुष मतदाता है तो 221104 महिला वोटर हैं
कृष्णा पूनिया का 50 सुबह 6:30 बजे से ही शुरू हो जाता है कृष्णा पूनिया प्रचार करने के लिए जयपुर के गणपति नगर स्थित रेलवे क्वार्टर से रोजाना सुबह करीब 6:30 बजे निकलती है
नोट- यहां पर कृष्णा पूनिया के घर से निकलते समय का वकथ्रू लगेगा
कृष्णा पूनिया गणपति नगर आवाज से महज दो वाहनों के साथ निकलती है और आज उन्हें फुलेरा विधानसभा में प्रचार करना है ऐसे में वह इस विधानसभा में प्रचार की शुरुआत करती हैं फुलेरा विधानसभा में आने वाले बड़ के बालाजी मंदिर से जैसे ही पूनिया बड़ के बालाजी मंदिर में पहुंचती है तो वहां आशीर्वाद लेने के साथ ही बड़ी संख्या में फुलेरा विधानसभा के कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ जाते हैं इसके बाद एक-एक करके सभी कार्यकर्ता अपने स्वयं के वाहन के साथ कृष्णा पूनिया के साथ हो जाते हैं और एक काफिले में कृष्णा पूनिया का प्रचार बदल जाता है
नोट- यहां पर कृष्णा पूनिया के कार्यकर्ताओं के साथ जाने का वकथ्रू लगेगा कृष्णा पूनिया का काफिला निकल रहा है
इसके बाद कृष्णा पूनिया फुलेरा के गांव में प्रचार के लिए जाती है इस गांव में पहले से ही कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आमजन कोई मैसेज देकर रखते हैं कि आज कृष्णा पूनिया उनके क्षेत्र में आएगी और कृष्णा पूनिया पहले से मौजूद जनता से मिलती हुई है कि मैं खास बात यह है कि महिलाएं कृष्णा पूनिया को चुनरी ओढ़ा कर उनका स्वागत करती नजर आती है
इसमें शॉट लगेंगे जिसमें कृष्णा पूनिया की महिलाएं चुनरी उड़ा रही है
कृष्णा पूनिया को इन चुनाव में एक खिलाड़ी होने का शायद इतना फायदा ना मिल रहा हो लेकिन खिलाड़ी होने के नाते उनका देश की बेटी होने और महिला होने के चलते महिला वोटरों के साथ सीधा जिम जाना उन्हें सबसे ज्यादा फायदा दे रहा है खास बात यह है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाएं घूंघट के साथ बैठी होती है इसके साथ ही वह अपने मन की बात भी कृष्णा पूनिया को कहती नजर आती है चाहे वह सुविधाओं की मांग हो या फिर नरेगा योजना में पैसा बचाने की मांगों उसे लगता है कि कृष्णा पूनिया महिलाओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो रही है
नोट- इसमें पुनिया का 121 लगेगा थ्रू जो महिलाओं के साथ बैठकर किया गया है इसमें महिलाएं भी अपनी बात पुनिया के सामने रख रही हैं शॉर्ट मूवी लगेगा जिसमें महिलाएं नरेगा के पैसे बढ़ाने की बात पुनिया से बोल रही हैं
जयपुर ग्रामीण में इसी तरीके से कृष्णा पुणे पूरे दिन प्रचार करती हैं और दिन का तापमान जिस तरीके से 48 डिग्री हो रहा है उसमें वह भरपूर प्रचार कर रही है खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि गांव वाले अभी मिले जुले एक्शन दे रहे हैं और वोटर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है
इसमें वकथ्रू लगेगा महिलाओं के साथ क्या हुआ

अंत में कृष्णा पूनिया का करीब 7 मिनट का 121 है जिसमें वह तमाम जवाब देती नजर आ रही है
लोगों में भाजपा को लेकर नाराजगी मैं चुनाव जीत रही हूं इसी के चलते कभी कास्ट का प्रोपेगंडा तो कभी टिकट बदलने का प्रचार करती है भाजपा
राजस्थान में जयपुर ग्रामीण सीट पर दो अलम पियानो का मुकाबला है यह टक्कर दो लोगों के बीच तो है ही लेकिन कांग्रेस की प्रत्याशी कृष्णा पूनिया इसे दो विचारधाराओं की लड़ाई ज्यादा मानती है कृष्णा पूनिया का कहना है कि एक तरफ तोड़ने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ जोड़ने वाले और हम चाहते हैं कि लोगों की समस्याओं को दूर करें और जो विकास के काम है वही काम हमें करने हैं पूजा ने कहा कि इस सीट पर जो चुनौतियों ने मिल रही है वह लोगों के सहयोग के साथ पार कर लेंगे पुनिया ने कहा कि लोगों ने उन्हें अच्छा रिस्पांस दिया है और लोगों की भाजपा से नाराजगी है और यह नाराजगी उन वादों को लेकर है जो भाजपा ने लोगों से किए थे और अब उन पर बात तक नहीं कर रही वहीं कृष्णा पूनिया ने यह भी कहा कि भाजपा उनके खिलाफ लगातार प्रोपेगेंडा फैला रही है भाजपा कभी उन्हें प्रत्याशी नहीं मान रही थी लेकिन अब जब उनको पता लग गया है कृष्णा पूनिया जैसी मजबूत प्रत्याशी कृष्ण अवतार दी है तो वह भ्रामक प्रचार कर रहे हैं पहले भाजपा ने यह भ्रामक प्रचार करवाया कि राहुल गांधी उन का टिकट बदलना चाह रहे हैं अभी यह कह देते हैं यहां के नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे इसलिए उन्हें यह टिकट दिया गया है कृष्णा पूनिया ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस के नेता उनकी स्ट्रैंथ है चाहे वह पंच सरपंचों यह संगठन के नेता या फिर विधायक या विधायक के चुनाव लड़े नेता सभी मिलकर उन्हें जिताने का प्रयास कर रहे हैं इसके साथ ही कृष्णा पूनिया ने कहा कि पहले विधानसभा का चुनाव और अब लोकसभा चुनाव में उनका शेडूल खासा बिजी रहता है लेकिन उन्हें पहले स्पोर्ट्स में भी परिवार का सहयोग मिलता था ऐसे में उनकी पहले से ही आदत है और सब मैनेज हो जाता है वही कृष्णा पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली विधानसभा में 29 को जनसभा करने जा रहे हैं इससे लोगों में खासा उत्साह है उन्होंने प्रियंका गांधी को भी इस बारे में लिखा है कि वह जयपुर ग्रामीण में सभा करें वहीं चुनाव के कास्ट बेस हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरे लिए कास्ट बेस्ड नहीं है मुझे चुनाव जीतने के लिए 36 बिरादरी का वोट चाहिए एक कास्ट से कभी कोई चुनाव नहीं जीत सकता ना ही विकास की बात कर सकता है हमारी प्राथमिकता विकास है ना की जाती लेकिन विरोधी दल इस तरह की बातें जरूर फैला रहे हैं
121 कृष्णा पूनिया
नोट- इसकी पूरी फीट कृष्णा पूनिया वन डे के नाम से लाइव यू से इन जस्ट करवाई गई है वहां से उठा ले




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.