जयपुर : राजस्थान में इस बार लोकसभा के रण में दो पूर्व ओलंपियन आमने-सामने है. भाजपा ने जहां जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दोबारा अपना चेहरा बनाया है तो वहीं उनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राठौड़ के खिलाफ आलंपियन कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है. ऐसे में इस सीट की फाइट काफी दिलचस्प हो गई है. राजस्थान में दूसरे चरण में जयपुर ग्रामीण सीट पर चुनाव होंगे. 6 मई को यहां वोटिंग होगी. इसके लिए दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान झोंक रखी है. ऐसे में चुनावी शोरगुल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया कैसे जनसंर्पक कर रही है. वो जानने के लिए ईटीवी भारत रहा एक दिन पूनिया के चुनावी प्रचार के साथ रहा.
तो सबसे पहले एक नजर जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर डालते है
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में कुल 1942473 वोट हैं.
पुरुष मतदाता- 10,22,377
महिला वोटर- 2,21,104
जयपुर ग्रामीण की सीट को दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट पर दो खिलाड़ियों का महा मुकाबला जिसमें से एक है मोदी सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, तो दूसरी प्रत्याशी हैं कृष्णा पूनिया ऐसे में दो खिलाड़ियों के बीच में महा मुकाबला राजस्थान के सबसे दिलचस्प मुकाबला में से एक बना हुआ है.
ऐसे चुनावी प्रचार शुरू करतीं पूनिया
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने मैदान में अपनी ताल ठोंकने वाली कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया अपना प्रचार सुबह 6:30 बजे से ही शुरू करती है. पूनिया अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार करने के लिए जयपुर के गणपति नगर के रेलवे क्वार्टर से रोजाना सुबह इसी वक्त निकलती है. यहां से अपने दो वाहनों के साथ पूनिया फुलेरा विधानसभा की ओर बढ़ती है. ऐसे में फुलेरा में बड़ के बालाजी मंदिर से जैसे ही पूनिया पहुंचती है तो वहां आशीर्वाद लेने के साथ ही बड़ी संख्या में फुलेरा विधानसभा के कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ जाते हैं. इसके बाद एक-एक करके सभी कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ पूनिया के साथ हो जाते हैं. एक-एक करके जुड़े लोग काफिले में बदल जाता है और शुरू होता है कृष्णा पूनिया का प्रचार.
जहां जाती हैं वहां होता है पूनिया का स्वागत
इसके बाद कृष्णा पूनिया फुलेरा के गांव में प्रचार के लिए जाती है. ऐसे में पूनिया की आने की खबर मिलने पर महिलाएं उनका चुनरी ओढ़ा कर उनका स्वागत करती नजर आती है.
महिला प्रत्याशी होने के नाते पूनिया को मिला ये फायदा
कृष्णा पूनिया को इन चुनाव में एक खिलाड़ी होने का शायद इतना फायदा ना मिल रहा हो. लेकिन, देश की बेटी होने और महिला होने के चलते महिला वोटरों के साथ सीधा मिलना उनका फायदा दे रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं घूंघट के साथ बैठी होती है. इसके साथ वो अपने मन की बात भी कृष्णा पूनिया को कहती नजर आती है. चाहे वह सुविधाओं की मांग हो या फिर नरेगा योजना में पैसा बचाने की मांग.जिससे लगता है कि कृष्णा पूनिया महिलाओं को साधने की कोशिश रंग ला रही है.
तपिश के आगे भी पूनिया का जोश नहीं कम
जयपुर ग्रामीण में कृष्णा पूनिया पूरे दिन प्रचार करती हैं. दिन का तापमान जिस तरीके से 48 डिग्री हो रहा है. उसमें वह भरपूर प्रचार कर रही है. खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि गांव वाले अभी मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं और वोटर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है.
कृष्णा पूनिया अपने चुनावी प्रचार में जान लगाकर जुटी हुई है. हर वोटर्स की समस्याओं को हल और क्षेत्र के विकास के वादा कर रही है. ऐसे में अब 6 मई को होने वाली वोटिंग के बाद ही सामने आएगी की उनकी मेहनत कितनी सफल होती है.