ETV Bharat / crime

CRIME FILE : सरकार ने ITI पढ़ने के लिए दी छात्रवृति...स्टूडेंट खरीद लाया पिस्टल, फेसबुक पर फोटो डाली तो पुलिस ने दबोचा - Jodhpur Luni student pistol recovered

वो एक छात्र था. आईटीआई पढ़ने के लिए उसे सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप मिली थी. लेकिन उसे पिस्टल खरीदने का जुनून चढ़ा. उसने जेबखर्च से बचाए पैसों और छात्रवृति की राशि मिलाकर 30 हजार में पिस्टल खरीद ली. लेकिन छात्र ने एक गलती कर दी. फेसबुक पर उसने पिस्टल के साथ फोटो अपलोड कर दी.

अवैध हथियार धरपकड़ अभियान,  जोधपुर पुलिस अवैध हथियार अभियान,  Jodhpur Police Illegal Weapons Campaign,  Illegal Weapon Strike Campaign,  Jodhpur Luni Student Pistol Facebook Page Viral Photo,  Jodhpur Luni student pistol recovered
पुलिस के हत्थे चढ़ा आईटीआई स्टूडेंट राजू
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:40 PM IST

लूणी (जोधपुर). अपराध भी एक नशा है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है. लूणी निवासी छात्र राजू मेघवाल भी इस नशे की गिरफ्त में आया. हालांकि उसने कोई अपराध नहीं किया लेकिन अवैध तरीके से पिस्टल रखने के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अवैध हथियार धरपकड़ अभियान,  जोधपुर पुलिस अवैध हथियार अभियान,  Jodhpur Police Illegal Weapons Campaign,  Illegal Weapon Strike Campaign,  Jodhpur Luni Student Pistol Facebook Page Viral Photo,  Jodhpur Luni student pistol recovered
पुलिस के हत्थे चढ़ा आईटीआई स्टूडेंट राजू

ये हैरानी की बात है कि पिस्टल खरीदने को राजू मेघवाल इतना बेताब था कि उसने आईटीआई की पढाई के लिए मिली राशि को भी इस काम में लगा डाला. बाकी की रकम वो अपने जेबखर्च से लगातार पैसा बचाकर जुटा रहा था. आखिर 30 हजार रुपए में राजू ने एक युवक से पिस्टल खरीद ली. पिस्टल खरीदने के बाद राजू उसकी धौंस दिखाना चाहता था. कुछ न सूझा तो फेसबुक पेज पर फोटो अपलोड कर दी.

यहीं से राजू पुलिस के रडार पर आ गया. जिस पेज पर राजू ने फोटो अपलोड की थी. उसी पेज पर लूणी थाने के कुछ सिपाही भी जुड़े हुए थे. राजस्थान में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चल ही रहा था. राजू पर पुलिस ने निगाह रखना शुरू कर दिया. बुधवार को लूणी तहसील कार्यालय के पास राजू एक दुकान पर बैठा था. पुलिस ने उसे घेरा तो वह भाग खड़ा हुआ. सिपाहियों ने पीछा कर राजू को दबोच लिया. तलाशी लेने पर देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हो गया.

पढ़ें- जोधपुर: BSF के हेड कांस्टेबल से उपचार के नाम पर 2 लाख की ठगी

आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देश पर इलाके में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिमी आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिमी हरफूल सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ की देखरेख में यह अभियान इलाके में सरगर्मी से चलाया जा रहा है.

लूणी थाना अधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर लूणी निवासी राजू मेघवाल की फोटो पिस्टल के साथ वायरल हुई थी. बुधवार को राजू पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की कार्रवाई में कॉन्स्टेबल पप्पू राम, सुरेश मुंडेल और रामनिवास का विशेष सहयोग रहा. पुलिस की आंरभिक पूछताछ में युवक राजू मेघवाल ने बताया कि पिछले साल आईटीआई की पढ़ाई के दौरान सरकार की ओर से दी गई छात्रवृत्ति और जेबखर्च के पैसे बचाकर उसने पिस्टल खरीदी थी.

लूणी (जोधपुर). अपराध भी एक नशा है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है. लूणी निवासी छात्र राजू मेघवाल भी इस नशे की गिरफ्त में आया. हालांकि उसने कोई अपराध नहीं किया लेकिन अवैध तरीके से पिस्टल रखने के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अवैध हथियार धरपकड़ अभियान,  जोधपुर पुलिस अवैध हथियार अभियान,  Jodhpur Police Illegal Weapons Campaign,  Illegal Weapon Strike Campaign,  Jodhpur Luni Student Pistol Facebook Page Viral Photo,  Jodhpur Luni student pistol recovered
पुलिस के हत्थे चढ़ा आईटीआई स्टूडेंट राजू

ये हैरानी की बात है कि पिस्टल खरीदने को राजू मेघवाल इतना बेताब था कि उसने आईटीआई की पढाई के लिए मिली राशि को भी इस काम में लगा डाला. बाकी की रकम वो अपने जेबखर्च से लगातार पैसा बचाकर जुटा रहा था. आखिर 30 हजार रुपए में राजू ने एक युवक से पिस्टल खरीद ली. पिस्टल खरीदने के बाद राजू उसकी धौंस दिखाना चाहता था. कुछ न सूझा तो फेसबुक पेज पर फोटो अपलोड कर दी.

यहीं से राजू पुलिस के रडार पर आ गया. जिस पेज पर राजू ने फोटो अपलोड की थी. उसी पेज पर लूणी थाने के कुछ सिपाही भी जुड़े हुए थे. राजस्थान में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चल ही रहा था. राजू पर पुलिस ने निगाह रखना शुरू कर दिया. बुधवार को लूणी तहसील कार्यालय के पास राजू एक दुकान पर बैठा था. पुलिस ने उसे घेरा तो वह भाग खड़ा हुआ. सिपाहियों ने पीछा कर राजू को दबोच लिया. तलाशी लेने पर देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हो गया.

पढ़ें- जोधपुर: BSF के हेड कांस्टेबल से उपचार के नाम पर 2 लाख की ठगी

आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देश पर इलाके में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिमी आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिमी हरफूल सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ की देखरेख में यह अभियान इलाके में सरगर्मी से चलाया जा रहा है.

लूणी थाना अधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर लूणी निवासी राजू मेघवाल की फोटो पिस्टल के साथ वायरल हुई थी. बुधवार को राजू पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की कार्रवाई में कॉन्स्टेबल पप्पू राम, सुरेश मुंडेल और रामनिवास का विशेष सहयोग रहा. पुलिस की आंरभिक पूछताछ में युवक राजू मेघवाल ने बताया कि पिछले साल आईटीआई की पढ़ाई के दौरान सरकार की ओर से दी गई छात्रवृत्ति और जेबखर्च के पैसे बचाकर उसने पिस्टल खरीदी थी.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.