उदयपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में योग किया. वहीं सूर्य ग्रहण के दौरान उदयपुर के युवाओं ने पानी में रहकर योगाभ्यास किया. युवाओं का कहना है कि योगा करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर में वृद्धि होगी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विश्व भर में सभी लोग कोरोना संक्रमण के इस दौर के बीच योग कर रहे हैं. भारत में रविवार को सूर्य ग्रहण लगा, तब भी उदयपुर के कुछ युवाओं ने भगवान सूर्य को खुश करने के लिए पानी में योगाभ्यास किया.
बता दें कि शहर के बड़ी तालाब पर योगाचार्य विक्रम मेनारिया और उनकी टीम ने रविवार को सूर्य ग्रहण के दौरान पानी में योग किया. वहीं इस दौरान उदयपुर की रहने वाली रीना जैन ने बताया कि मानव शरीर 80 प्रतिशत जल से बना होता है. ऐसे में योग दिवस के मौके पर पानी में रहकर योग किया. जिससे शरीर स्वस्थ रह सके.
यह भी पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें
वहीं योगाचार्य विक्रम मेनारिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग काफी महत्वपूर्ण है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सूर्य ग्रहण के दौरान भी जल में रहकर योगाभ्यास किया. जिससे आम जनता को स्वस्थ रहने का संदेश दे सकें.
साथ ही योगाचार्य के साथ योग करने वाली आशा जैन का कहना है कि ग्रहण के दौरान जल में रहकर सूर्य नमस्कार कर हम शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि एक योगी के लिए किसी भी प्रकार का कोई ग्रहण नहीं होता है. योगी हर स्थिति में योग करने के लिए तत्पर रहता है.
यह भी पढ़ें. Yoga Day Special: मिलिए 74 साल के 'शिव भगवान' से... जिन्हें योग ने दिलाई गंभीर बीमारियों से मुक्ति
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां विश्व भर में लोगों ने अपने घरों में रहकर योगा किया. वहीं उदयपुर के युवाओं ने आम आदमी को स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए यह अनूठा योग अभ्यास किया.