उदयपुर. राजस्थानी स्काउट गाइड और सिंघवी रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को उदयपुर में बदलते शिक्षा के प्रारूप को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बता दें कि इस कार्यशाला में वर्तमान समय में बदलते शिक्षा के प्रारूप और संभावनाओं को लेकर चिंतन और मंथन किया गया.
इस कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर भानु कपिल ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा रोजगार और करियर इन तीनों के प्रारूप में लगातार बदलाव हो रहा है. लेकिन, यह बदलाव सिर्फ आधुनिकीकरण का है. मूल अभी भी वही है.
इस दौरान कपिल ने कहा कि छात्रों को इन दिनो प्रॉपर काउंसलिंग नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते छात्र अपना भविष्य तय नहीं कर पाते और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को इस काउंसलिंग का आयोजन किया गया है. ताकि हर छात्र को अपनी खूबी का पता चल सके और वह भविष्य अपनी खूबी के अनुसार ही तय करें.
पढ़ें- उदयपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित सामूहिक प्रसादी कार्यक्रम में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
इस कार्यशाला के दौरान वहां मौजूद शिक्षकों ने प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट पर जमकर निशाना साधा तो साथ ही युवा वर्ग से बदलते शिक्षा के प्रारूप को जल्द से जल्द अपनाने की अपील भी की.