उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लड़कियों की खरीद-फरोख्त (women trafficking in Udaipur) कर शारीरिक शोषण करने वाले गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सदस्य लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में रह रही बिहार की एक महिला को उसके मुंह बोले भाई ने ही काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर लाया और फिर उसे कई लोगों को बारी-बारी बेचा. कई बार महिला के साथ दुष्कर्म होने के साथ वह गर्भवती भी हो गई. आरोपी भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी लोगों के खिलाफ प्रतापनगर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. गत 24 जनवरी से सवाघार गृह में काउंसलिंग के दौरान एक महिला ने बताया कि संजय नाम का युवक उसके पड़ोस में रहता है. वह उसका मुंह बोला भाई है. उस पर वह विश्वास करती थी. ऐसे में संजय उसे करीब 4 माह पहले काम दिलाने का झांसा देकर दिल्ली से उदयपुर लाया और चित्तौड़गढ़ निवासी भगवती लाल और छोटू टेलर को बेच दिया. दोनों ने उसे कई जगह रख कर शारीरिक शोषण किया. इसके बाद अन्य लोगों को भी बेच दिया. पुलिस ने दुष्कर्म के अलावा कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी महिलाओं को अपने शब्द जाल में फंसा कर बेचने और दुष्कर्म कराने में संलिप्त हैं. अंतर राज्य गिरोह के सदस्य आरोपी गरीब भोली भाली लड़कियों को दिल्ली से अपने संपर्क वालों से खरीदते और शारीरिक मानसिक शोषण कर उन लोगों को बेच रहे थे.जिनकी शादी नहीं हो रही थी.