उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में बुधवार को एक बार फिर इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. शहर में दोपहर बाद अचानक तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. अचानक शुरू हुई बारिश के बाद उदयपुर के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिली और उदयपुर के बाशिंदों को एक बार फिर सर्दी का एहसास हो गया.
बता दें कि शहर में लगभग 30 मिनट की बारिश ने तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने उदयपुर में न्यूनतम तापमान को एक बार फिर 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे ला दिया.
पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बरकरार है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर उदयपुर में इंद्रदेव मेहरबान हुए और झमाझम बारिश ने शहरवासियों को सर्दी का एहसास करा दिया.