उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों अंडरग्राउंड डाली गई पाइप लाइन के टूटने का क्रम जारी है. बीते कुछ दिनों में 4 से 5 जगहों पर पाइप लाइन टूटने की बात सामने आ चुकी है. शुक्रवार को भी पारस चौराहे से सवीना की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक होटल के पास पाइप लाइन टूट गई. जिसके कारण भारी मात्रा पर पानी सड़क पर बहने लग गया. पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन इस दौरान पानी का प्रेशर इतना तेज था कि उसे दुरुस्त करना संभव नहीं हो पा रहा था. इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने अपने कपड़े उतारे और वहीं नहाना शुरू हो गए.
पानी की पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह गया. इस दौरान सड़क पर कीचड़ होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार जलदाय विभाग की लापरवाही सामने आ चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं.