उदयपुर. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.
इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना के बाद आगामी शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की गई, तो साथ ही नई शिक्षा नीति पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपनी बात रखी. इसके बाद में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों की स्थिति से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया.
जिसके बाद में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी, तो साथ ही आगामी सत्र में जिस तरह कोविड-19 के बाद शिक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी उसके बारे में बताया और रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति पर किस तरह उदयपुर का मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय काम कर रहा है, इसकी भी जानकारी दी.
पढ़ें- उदयपुर कलेक्टर ने खोला फतेहसागर का गेट, जनता से की सावधानी बरतने की अपील
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने यह भी बताया कि उदयपुर में राजस्थान का पहला संवैधानिक पार्क बनाया जाएगा. जिसमें संविधान की जानकारी दी जाएगी.