उदयपुर. शहर में नगर निगम ने दिल्ली गेट स्थित अवैध रूप से ठेले पर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए वहां से उनके ठेले हटवाने का काम किया था. ऐसे में बुधवार को आक्रोशित ठेले लगाने वाले लोग दिल्ली गेट स्थित इकट्ठा हुए और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान उनका कहना था कि वह कई सालों से अपना रोजगार करके पेट पाल रहे हैं. लेकिन नगर निगम ने उन्हें उचित स्थान देने के बजाय एकाएक की गई कार्रवाई से उनका गुजारा चलाना भी मुश्किल कर दिया है. इस दौरान महिलाएं भी शामिल हुई.
पढे़ं- लैब टेक्नीशियन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं का कहना था कि दिन भर में यहां ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी, लेकिन नगर निगम की कार्रवाई से उन्हें काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. दूसरी तरफ नगर निगम का कहना है कि दिल्ली गेट पर ठेला लगाने से रास्ता बाधित हो रहा है. जिस कारण कार्रवाई की गई. यहां से पैदल चलने वाले राहगीर का निकलना भी मुश्किल हो रहा था. अब रास्ता खुलने से आम लोगों को राहत हुई है.