उदयपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara Raje In Udaipur) ने विभिन्न प्रतिनिधमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि लोग अब भी उस वारदात से डरे हुए हैं. उन्होंने राजस्थान पुलिस और NIA के अब तक के प्रयासों पर संतोष जताते हुए कहा कि अभी और भरोसा लोगों में दिलाना बाकी है. बोलीं कि जितनी जल्द इस जघन्य हत्या से जुड़े आरोपियों को पकड़ा जाएगा, लोगों के सामने लाया जाएगा उतनी जल्दी ही पुलिस प्रशासन पर लोगों का विश्वास पुख्ता होगा. साथ ही पूर्व सीएम ने उन दो जाबांजों की भी सराहना की जिन्होंने हमलावरों को आइडेंटिफाई कर तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मंगलवार को राजे कन्हैयालाल साहू की दुकान पर भी पहुंचीं. शहर के हाथीपोल गेट से भूत महल गली तक वसुंधरा राजे पैदल गईं. व्यापारियों से मुलाकात कर उन्होंने इस हत्याकांड को लेकर उनकी राय जानने का प्रयास किया. फिर मीडिया से रूबरू हुईं तो बताया कि कैसे लोगों ने अपनी व्यथा और अपना खौफ उनसे साझा किया. यहां राजे ने बताया कि लोगों की विभिन्न राय जानकर उनके मन में क्या चल रहा है और इस पूरे मामले पर उनकी क्या सोच है इस बारे में स्थिति साफ हुई.
जाबांजों को सराहा: इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि लोगों के मन में अभी भी डर है. एजेंसियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा- जितनी जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा होगा उतनी ही लोगों को सांत्वना मिलेगी. लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे. लोगों की बातों से एक बात सामने आई कि अभी भी लोगों में खौफ है. सभी लोग दुखी हैं. लोगों ने जो बताया उसे आगे उचित कार्रवाई के लिए भेजूंगी. यहां मैं शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह को भी बधाई देना चाहूंगी जिनकी वजह से बदमाश पकड़े गए. इन दोनों युवाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए.
पढ़ें-Vasundhara in Udaipur : कन्हैयालाल के घर पहुंचीं राजे, गहलोत सरकार पर बोला तीखा हमला
सांसद दिया कुमारी भी पहुंची कन्हैयालाल के घर: राजसमंद सांसद दिया कुमारी भी कन्हैया लाल के घर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान किया. परिजनों से मुलाकात करते हुए सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार आपके साथ है.आप अपने आप को अकेला न समझे. बाद में मीडिया से बात करते हुए सांसद ने राज्य सरकार को हर मामले में विफल करार दिया. उन्होंने हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई है.
सवाई माधोपुर बंद: कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में आज सवाई माधोपुर पूर्णतया बंद है. समूचे बाजार के शटर सुबह सवेरे से गिरे हुए हैं. सर्व समाज के आह्वान पर आज सवाई माधोपुर व्यापारी एसोसिएशन ने भी बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. बाजार की कोई दुकान खुली हुई नहीं दिखी और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. निर्मम हत्या के विरोध में गली मोहल्लों की भी सभी दुकानें बंद की गई हैं.
कन्हैया लाल के परिजनों से मिले पूनिया: मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कन्हैया लाल के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार कन्हैया लाल को सुरक्षा उपलब्ध करा देती, तो ये हालत नहीं होती. यह हत्याकांड राज्य सरकार, पुलिस, प्रशासन, इंटेलिजेंस और गृह विभाग की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी हो, जिससे एक संदेश देश और दुनिया में जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार कन्हैया लाल के परिवार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है.राज्य सरकार को कन्हैया लाल के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में राजस्थान सरकार की गुप्तचर एजेंसी की कमजोरी समझ में आती है. उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच में बहुत सारी चीजें उजागर होंगी.