उदयपुर. नगर निगम चुनाव में 16 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए उदयपुर के प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उदयपुर के वार्ड संख्या 57 में सामने आया है. जहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छोगालाल भाई जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि कभी जनता की मांग पर छोगालाल डांस करते हैं तो कभी पानी पुरी बनाने लग जाते हैं. इतना ही नहीं छोगालाल अपने क्षेत्र के मतदाताओं को खुश करने के लिए जलेबी बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं. बता दें कि छोगालाल के यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
हाल ही में छोगालाल तंग गलियों में प्रचार के दौरान ऊपरी मंजिल के लोगों को बाल्टी से भी अपने पंपलेट बांटते दिखाई दिए. इस अनोखे प्रचार का उदयपुर के साथ आसपास के जिलों में भी अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी छोगालाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें जनता की मांग पर छोगालाल डांस करते दिखाई दे रहे थे.