उदयपुर. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी शनिवार को उदयपुर के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित प्रताप गौरव केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे, जहां उनका नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने दुपट्टा उड़ा कर और फूल माला से स्वागत किया.
इस दौरान प्रताप चंद्र सारंगी प्रताप गौरव केंद्र का अवलोकन किया और भाजपा नेता से इसके बार में जानकारी ली. उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के पदाधिकारियों से भी पूरी जानकारी ली और महाराणा प्रताप के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर शेखावत ने कसा तंज, कहा- फाइव स्टार सुविधाओं वाला झूठा आंदोलन है
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी केंद्रीय मंत्री को कई विषयों की जानकारी दी. करीब 1 घंटे रुकने के बाद सारंगी हेलीपैड के लिए रवाना हुए, जहां उनके साथ सांसद अर्जुन लाल मीणा भी उन्हें हेलीपैड छोड़ने पहुंचे. बता दें कि सारंगी आज बांसवाड़ा से उदयपुर पहुंचे थे. मंत्री सारंगी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए.