उदयपुर. महान शौर्य वीर भीलू राणा की जयंती पर शनिवार को शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में उदयपुर के देती स्टैंड पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय भी भीलू राणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि हल्दी घाटी युद्ध में महाराणा प्रताप के सहयोगी रहे भीलूराणा की जंयती पर शुक्रवार को उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिले के देती स्टैंड पर हो रहे कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी शिरकत की. इस दौरान मीडिया से औपचारिक बातचीत करते हुए मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि भीलू राणा ने महाराणा प्रताप के साथ मेवाड़ की आन, बान और शान के लिए लड़ाई लड़ी थी, जो उनके पुरूषार्थ को दर्शाती है.
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भीलू राणा को नमन करते हुए कहा कि इनकी प्रेरणा लेते हुए मुझे भी एक ताकत मिलती है. राय ने कहा कि भारत के इतिहास के सबसे बड़े महानायक महाराणा प्रताप की पुण्यभूमि पर आकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि महाराणा यहां साक्षात खड़े हैं.