ETV Bharat / city

Udaipur news: राजस्थान में अस्थिर सरकार है, केवल आरोप-प्रत्यारोप बचा हैः कैलाश चौधरी - ETV bharat rajasthan news

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. उन्होंने संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत की. मंत्री ने गहलोत सरकार (Kailash Chaudhary targeted the Gehlot government) पर निशाना साधा. शाम को कृषि मंत्री सिरोही जिले के दौरे पर भी रहे.

Kailash Chaudhary targeted the Gehlot government
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 11:58 PM IST

उदयपुर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. मंत्री चौधरी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किसान, वैज्ञानिक व विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में कृषि विशेषज्ञ और संभाग के किसान कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमले (Kailash Chaudhary targeted the Gehlot government) बोले. मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की जितनी भी जनहित की योजनाएं हैं.वह अंतिम छोर के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. ऐसे में किसान भी बदलते युग के साथ अपनी तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से खेती करें. जिससे अधिक से अधिक पैसा खेती से कमाया जा सके. इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार काम कर रही है. इसलिए कृषि के बजट को लेकर भी पिछले बजट की तुलना में वृद्धि की गई है.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

पढ़े: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आमजन के साथ ढोल एवं चंग की थाप पर फाग गाकर मनाया होली का जश्न...

मंत्री चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार को सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का काम बचा है. यह हर काम के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं. मंत्री के चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार पत्थर पर टिकी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इनके तमाम मंत्री और विधायक लूटने और भ्रष्टाचार का काम कर रहे हैं. इनकी कोई सुध बुध लेने वाला नहीं है. क्योंकि यह सरकार अस्थिर है. मंत्री ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सिर्फ अपनी सरकार को बचाने में तुले हुए हैं. राजस्थान में हर रोज महिलाओं के साथ जिस तरह उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. वो शर्मसार करने वाले हैं. राजस्थान की सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है. एक वर्ग के लिए तो 24 घंटे लाइट की व्यवस्था की जा रही है. जबकि अन्य लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

सिरोही पहुंचे, स्वागत में निकाली ट्रैक्टर रैलीः केंद्रीय क़ृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सिरोही जिले के दौरे पर मंगलवार शाम को पहुंचे. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा की ओर से क़ृषि मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में 51 ट्रैक्टर की रैली निकाली गई जो सिरोही में चर्चा का विषय बनी रही. मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह की ओर से मंत्री के स्वागत में 51 ट्रैक्टर रैली निकाली गई. सिरोही के बाहरीघाटे से शहर में निकाली गई ट्रैक्टर रैली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक समाराम सहित अन्य भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

उदयपुर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. मंत्री चौधरी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किसान, वैज्ञानिक व विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में कृषि विशेषज्ञ और संभाग के किसान कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमले (Kailash Chaudhary targeted the Gehlot government) बोले. मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की जितनी भी जनहित की योजनाएं हैं.वह अंतिम छोर के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. ऐसे में किसान भी बदलते युग के साथ अपनी तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से खेती करें. जिससे अधिक से अधिक पैसा खेती से कमाया जा सके. इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार काम कर रही है. इसलिए कृषि के बजट को लेकर भी पिछले बजट की तुलना में वृद्धि की गई है.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

पढ़े: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आमजन के साथ ढोल एवं चंग की थाप पर फाग गाकर मनाया होली का जश्न...

मंत्री चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार को सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का काम बचा है. यह हर काम के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं. मंत्री के चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार पत्थर पर टिकी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इनके तमाम मंत्री और विधायक लूटने और भ्रष्टाचार का काम कर रहे हैं. इनकी कोई सुध बुध लेने वाला नहीं है. क्योंकि यह सरकार अस्थिर है. मंत्री ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सिर्फ अपनी सरकार को बचाने में तुले हुए हैं. राजस्थान में हर रोज महिलाओं के साथ जिस तरह उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. वो शर्मसार करने वाले हैं. राजस्थान की सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है. एक वर्ग के लिए तो 24 घंटे लाइट की व्यवस्था की जा रही है. जबकि अन्य लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

सिरोही पहुंचे, स्वागत में निकाली ट्रैक्टर रैलीः केंद्रीय क़ृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सिरोही जिले के दौरे पर मंगलवार शाम को पहुंचे. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा की ओर से क़ृषि मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में 51 ट्रैक्टर की रैली निकाली गई जो सिरोही में चर्चा का विषय बनी रही. मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह की ओर से मंत्री के स्वागत में 51 ट्रैक्टर रैली निकाली गई. सिरोही के बाहरीघाटे से शहर में निकाली गई ट्रैक्टर रैली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक समाराम सहित अन्य भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 19, 2022, 11:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.