उदयपुर. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान ठाकुर ने उदयपुर के व्यापारी संगठनों और शहर के उद्यमियों के साथ मुलाकात की. साथ ही केंद्रीय बजट में व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी. वहीं व्यापारियों के सुझाव भी लिए.
इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की श्रेष्ठतम अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी और मोदी जी का 5 ट्रिलियन का सपना भी साकार होगा.
पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे
महेश्वरण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ केंद्र सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने व्यापारियों को यह आश्वस्त किया कि जल्द ही सरकार द्वारा उनके हित में जीएसटी और अन्य कानून में संशोधन किए जाएंगे.