उदयपुर. जिले में यूआईटी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 444.15 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता और सचिव अरुण हसीना की मौजूदगी में ट्रस्ट की बैठक में बजट का अनुमोदन किया गया. इस बजट में पेयजल रोड नेटवर्क पर जल सामुदायिक भवन पर्यटन विकास प्रकाश व्यवस्था और अन्य चीजों के लिए बटन आवंटित किया गया.
पढ़ें: बांसवाड़ा: आंगनबाड़ी से महिलाओं और बच्चों को बांटने वाली दाल व्यापारी के गोदाम में मिली, मामला दर्ज
बजट घोषणा के अनुसार झीलों की नगरी उदयपुर शहर में आने वाले पर्यटकों हेतु नवीन आकर्षण एवं सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा. नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार के कार्य के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. वहीं, विश्व प्रसिद्ध फतेहसागर झील पर आने वाले प्रेरकों एवं शहरवासियों की सुविधा के दृष्टिगत रानी रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने हेतु इस वित्तीय वर्ष बजट प्रावधान है. पर्यटन की दृष्टि से अन्य कार्य हेतु भी बजट प्रावधान किया गया है, जिसमें सहेली मार्ग यूआईटी चौराहे से फतेहपुरा चौराहे तक के दृष्टिगत एवं समग्र विकास कार्य हेतु 250 लाख रुपये का प्रावधान है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कपासन में सीएम यात्रा को लेकर कड़े रहेंगे सुरक्षा प्रबंध, तैनात होंगे एक हजार पुलिसकर्मी
वहीं, उदयपुर शहर में यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना की दृष्टि से भुवाणा से प्रताप नगर की फोरलेन सड़क का मॉडल रोड के रूप में विकसित करने एवं इसके मध्य अंडरपास निर्माण हेतु राशि का बजट प्रावधान है. इसके साथ ही अन्य कार्यों पर भी काम करने के लिए योजना बनाई गई है. वहीं, अन्य सड़कों के लिए और अन्य मार्गों के लिए भी बजट का प्रावधान दिया गया है.