उदयपुर. जिले में विजय दशमी के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस के तौर पर शहर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. वहीं आरएसएस के इस पथ संचलन का जगह-जगह आम लोगों ने कर स्वागत किया.
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर लेकसिटी उदयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया. नगर निगम प्रांगण से शुरू हुआ यह पथ संचलन शहर के सूरजपोल, उदियापोल, सिंधी धर्मशाला, मुखर्जी चौक, हाथीपोल, देहली गेट सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस पथ संचलन में 49 वाहिनियों के करीब 25 सौ से ज्यादा स्वयंसेवक कदमताल करते हुए चले.
यह भी पढ़ें- जयपुर: नाहरगढ़-जमवारामगढ़ ईको सेंसेटिव जोन के लिए बनेगा मास्टर प्लान, प्रशासन की रहेगी सीधी नजर
बताया जा रहा है कि पथ संचलन में शक्ति प्रदर्शन के लिए 10 घोष पथक ध्वज वाहिनी शामिल की गई. इस दौरान भारत माता और शिवा सरदार की जय के नारे गूंजते रहे. वहीं पथ संचलन का विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया गया. बता दें कि हर वर्ष विजय दशमी के अवसर पर संघ की ओर से विजय पर्व के रूप में पथ संचलन का आयोजन किया जाता है.