उदयपुर. जिले की सवीना थाना पुलिस ने एटीएम लूट और वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ी यह गैंग राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में अपना रैकेट चलाती है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं आरोपियों से टूटा हुआ एटीएम, लूटी हुई ट्रक और सामान भी बरामद किया है.
मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर के एसपी कैलाश विश्नोई ने बताया कि शहर में हो रही लगातार वाहन चोरी और एटीएम लूट की वारदातों को लेकर पुलिस पिछले दिनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो सफेद रंग की कार और बोलेरो संदिग्ध रूप से घूमती हुई मिली.
जिसके बाद मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हरियाणा निवासी मोहम्मद इमरान, निंबाहेड़ा निवासी कसम खा, राधेश्याम जाट के साथ पांच बदमाशों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने उदयपुर के संविदा थाना इलाके में एटीएम लूट, भीलवाड़ा और उदयपुर जिले में एक दर्जन ट्रक, बाइक और बोलेरो गाड़ी चुराना कबूल किया.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : मतदाता सूचियों में सुधार के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा सत्यापन का काम
बता दें कि आरोपियों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. जिनसे और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है. ऐसे में पुलिस की पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जिससे गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा भी एटीएम लूट की वारदातें सामने आने की संभावना है.