उदयपुर. लेक सिटी में पिछले लंबे समय से बुलेट मोटरसाइकिल पर पट्ठा का साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले 80 से ज्यादा मोटरसाइकिल चालकों पर उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई की है.
बता दें कि उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि लंबे समय से उदयपुर में बुलेट मोटरसाइकिल पर अलग से एक पटाखा साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था. ऐसे में उदयपुर पुलिस ने 80 बाइक चालकों के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इनकी मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया और इनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करवा दिया गया है, साथ ही जिन दुकानों से इस तरह के आपत्तिजनक सामानों को बाइक चालकों ने खरीदा था वहां पर भी उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं की उदयपुर पुलिस की है कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ेंः विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी, अब उदयपुर के विशाल इसे बनाएंगे कचरा गाड़ी
बता दें कि पिछले लंबे समय से उदयपुर पुलिस शहर में अभियान के तहत ध्वनि प्रदूषण करने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर पुलिस की इस कार्रवाई का आम वाहन चालकों पर कितना असर होता है.