उदयपुर. शहर में जिला पुलिस के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सफलता के नाम रहा. जिले के जावर माइंस और सुखेर थाना इलाकों में पिछले दिनों हुई एटीएम लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंजाब से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस आरोपियों से पुछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरजन सिंह और रणधीर सिंह नाम के इन दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल इन बदमाशों ने पिछले महीने महज 15 दिनों के अंतराल में जावर माइंस थाना इलाके में दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम में लूट की कोशिश की थी. तो वहीं उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में भी गैस कटर से एक एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था. हालांकि इन सभी एटीएम लूट के प्रयासों में यह आरोपी सफल नहीं हो पाए थे.
पढ़ेंः सीकर रेप केस के आरोपियों को जल्द मिले सजा : सांसद सुमेधानंद सरस्वती
पुलिस की टीम ने जावर माइंस थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में इन बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उदयपुर में जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि इनका एक साथी अमन अभी भी फरार है. वहीं सनी नाम के अभियुक्त की गुरजन सिंह ने पंजाब के लुधियाना में आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी थी. जिसको लेकर भी लुधियाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल उदयपुर पुलिस इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुटी है ताकि और कई बड़ी वारदातों के खुलासे हो सके.