उदयपुर. लेक सिटी में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आईपीएल के मैच में सट्टा लगाते 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को आईपीएल मैच में दिल्ली वर्सेस बेंगलुरु के बीच में चल रहे मुकाबले में यह लोग सट्टा लगा रहे थे. इस बीच कुछ सटोरिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल पर सट्टा चला रहे 5 सटोरियों के साथ 8 करोड रुपए का हिसाब भी बरामद किया गया है. जिसमें 16 हजार 600 की नगदी जबकि 40 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक 52 इंची टीवी एलईडी, एक कार विस्टा समेत कई अन्य उपकरण भी मौके से बरामद किए गए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देश इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें: फेरों से पहले लिया आयुष अमृत का घूंट, सामाजिक रस्मों से ज्यादा जरूरी कोरोना से बचाव
इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के साथ डीएसपी की टीम ने भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मौके से 5 लोगों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. जिनसे लगातार पूछताछ जारी है. इसके अलावा प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि क्रिकेट मैच में दिल्ली वर्सेस बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच में शहर के एक फ्लैट में क्रिकेट पर सट्टा चल रहा था.
जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस कार्रवाई को अंजाम देने में डॉ. हनुमंत सिंह राजपुरोहित के साथ सुखदेव सिंह, पहलाद पाटीदार अनिल पूनिया, तपेंद्र, मनमोहन सिंह के साथ दर्जनभर पुलिस कर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.