उदयपुर. शहर में 28 जून को दिनदहाड़े हुई कन्हैयालाल की निर्मम (Kanhaiya Lal Murder Case) हत्या के बाद घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग टिप्पणियां और पोस्ट किए जा रहे हैं. जिसके चलते अब पुलिस भी एक्शन मोड में है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी या पोस्ट करने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है. ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई की कर रही है.
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि शहर में फिलहाल शांति है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी या कमेंट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर ऐसे पोस्ट, वीडियो या कमेंट आने पर उन्हें हटवाया भी जा रहा है. पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार अलग-अलग प्लेटफार्म की निगरानी कर रही है.
उन्होंने कहा कि जो भी माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी पोस्ट को बिना देखे-पढ़े फॉरवर्ड न करने की अपील की है. इसके बावजूद भी अगर कुछ संदिग्ध या आपत्तिजनक लगता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें. पिछले दिनों प्रताप नगर और सूरजपोल थाना क्षेत्र में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर दो लोगों को धमकी मिली थी. इन दोनों ही मामलों में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
व्हाट्सएप ग्रुप पर बरतें सावधानी: एसपी विकास शर्मा ने कहा कि कई व्हाट्सएप ग्रुपों (Posts on Social Media after Kanhaiya Lal Murder Case) में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी देखने को मिली हैं. ऐसे में व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ भेजते समय सावधानी बरतें. साथ ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक पोस्ट को शेयर न करें.
आपत्तिजनक वीडियो को फेसबुक पेज से हटवाया: सोशल मीडिया पर युवक के अकाउंट से कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में महिमामंडन करने वाला एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. जिसका कई लोगों ने समर्थन किया था. पुलिस ने इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना जताई थी. जिसके बाद उदयपुर एसपी के निर्देश पर फेसबुक पेज से उस वीडियो को तुरंत प्रभाव से हटाया गया.