उदयपुर. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार को बने हुए शनिवार को 1 साल पूरा हो गया है. इस दौरान उदयपुर में भी सांसद बने अर्जुन लाल मीणा के कार्यकाल का 1 साल का वक्त बीत गया. ऐसे में ईटीवी भारत से खास बातचीत में अर्जुन लाल मीणा ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए, तो वहीं विपक्षी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा.
बता दें कि 23 मई के दिन उदयपुर में एक बार फिर अर्जुन लाल मीणा सांसद का चुनाव जीते थे. 23 मई को मीणा ने अपने 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीणा ने उदयपुर की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जनता का विश्वास ही था कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुझे दूसरी बार मौका दिया. उन्होंने कहा कि इसी विश्वास के अनुरूप केंद्र की सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है.
सांसद मीणा ने विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि मोदी सरकार जब बनी, उस वक्त धारा 370 और तीन तलाक एक बड़ा मुद्दा था, जिनका सरकार बनने के साथ ही समाधान किया गया. साथ ही राष्ट्रीय मुद्दों पर बीजेपी के केंद्र शासित सरकार काम कर रही है. इस दौरान सांसद ने उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी ब्यौरा दिया.
पढ़ें- चूरू: सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
सांसद मीणा ने कहा कि उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉड गेज रेल लाइन का काम लंबे समय से चल रहा था, लेकिन मोदी सरकार 2 बनने के बाद इस काम ने रफ्तार पकड़ी है और बहुत जल्द यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उदयपुर को जोड़ने वाले नए हाईवे निर्माण करवाए जा रहे हैं. गांव-गांव में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस पहुंचाई जा रही है जो अब तक नहीं पहुंच पाई थी.
विपक्ष पर साधा निशाना
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में जनता की मदद करने के लिए मैं गांव-गांव दौरा कर रहा हूं और जनता की आशा के अनुरूप उनकी मदद कर रहा हूं. लेकिन विपक्ष के कुछ लोग मीडिया में जाकर मेरे बारे में गलत प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन ऐसी चीजों से मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता.