उदयपुर. राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से इस पूरे मामले में सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की गई है. जिसके बाद अब भी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की ओर से पायलट की मान मनुहार जारी है.
अब इस पूरे मामले पर मेवाड़ के नेता भी मुखर होकर अपनी बात कह रहे हैं. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को स्थापित करने में सचिन पायलट ने अहम योगदान निभाया था. लेकिन उनकी ही पार्टी में उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही. इससे साफ होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है.
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की इस लड़ाई से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संकट के इस दौर में सरकार एक होटल में बंद बैठी है. वहीं, उदयपुर में कांग्रेसी नेता भी अब सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के साथ आगे आने लगे हैं.
पढ़ें- जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगेः परेश भाई वसावा
उदयपुर कांग्रेस के वल्लभनगर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस में युवाओं की अनदेखी की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. सचिन पायलट ने पूरे 5 साल मेहनत की जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है.
बता दें कि सिर्फ यह दो नेता ही नहीं बल्कि उदयपुर के कई नेता अंदर खाने भी सचिन पायलट के साथ हैं. लेकिन पार्टी आलाकमान के डर से खुलकर सामने नहीं आ रहे. वहीं, बीजेपी के नेता इस पूरे मामले पर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपनाए हुए हैं.