ETV Bharat / city

उदयपुर के नेता भी अब सचिन पायलट के साथ, कहा- मुख्यमंत्री गहलोत ने की है पूरी राजनीति - Statements by the leaders of Mewar

राजस्थान में सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई को लेकर अब मेवाड़ के नेता भी खुलकर सामने आ चुके हैं. जहां कांग्रेस के कुछ नेता इस मामले पर खुलकर पायलट का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के नेता भी अब सचिन पायलट के साथ की गई कार्रवाई को अशोक गहलोत की राजनीति करार दे रहे हैं.

Congress leader in support of Pilot, Statements by the leaders of Mewar
उदयपुर के नेता भी अब सचिन पायलट के साथ
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:03 PM IST

उदयपुर. राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से इस पूरे मामले में सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की गई है. जिसके बाद अब भी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की ओर से पायलट की मान मनुहार जारी है.

अब इस पूरे मामले पर मेवाड़ के नेता भी मुखर होकर अपनी बात कह रहे हैं. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को स्थापित करने में सचिन पायलट ने अहम योगदान निभाया था. लेकिन उनकी ही पार्टी में उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही. इससे साफ होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है.

उदयपुर के नेता भी अब सचिन पायलट के साथ

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की इस लड़ाई से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संकट के इस दौर में सरकार एक होटल में बंद बैठी है. वहीं, उदयपुर में कांग्रेसी नेता भी अब सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के साथ आगे आने लगे हैं.

पढ़ें- जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगेः परेश भाई वसावा

उदयपुर कांग्रेस के वल्लभनगर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस में युवाओं की अनदेखी की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. सचिन पायलट ने पूरे 5 साल मेहनत की जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है.

बता दें कि सिर्फ यह दो नेता ही नहीं बल्कि उदयपुर के कई नेता अंदर खाने भी सचिन पायलट के साथ हैं. लेकिन पार्टी आलाकमान के डर से खुलकर सामने नहीं आ रहे. वहीं, बीजेपी के नेता इस पूरे मामले पर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपनाए हुए हैं.

उदयपुर. राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से इस पूरे मामले में सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की गई है. जिसके बाद अब भी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की ओर से पायलट की मान मनुहार जारी है.

अब इस पूरे मामले पर मेवाड़ के नेता भी मुखर होकर अपनी बात कह रहे हैं. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को स्थापित करने में सचिन पायलट ने अहम योगदान निभाया था. लेकिन उनकी ही पार्टी में उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही. इससे साफ होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है.

उदयपुर के नेता भी अब सचिन पायलट के साथ

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की इस लड़ाई से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संकट के इस दौर में सरकार एक होटल में बंद बैठी है. वहीं, उदयपुर में कांग्रेसी नेता भी अब सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के साथ आगे आने लगे हैं.

पढ़ें- जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगेः परेश भाई वसावा

उदयपुर कांग्रेस के वल्लभनगर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस में युवाओं की अनदेखी की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. सचिन पायलट ने पूरे 5 साल मेहनत की जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है.

बता दें कि सिर्फ यह दो नेता ही नहीं बल्कि उदयपुर के कई नेता अंदर खाने भी सचिन पायलट के साथ हैं. लेकिन पार्टी आलाकमान के डर से खुलकर सामने नहीं आ रहे. वहीं, बीजेपी के नेता इस पूरे मामले पर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.