ETV Bharat / city

गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ उदयपुर के पत्रकारों ने खोला मोर्चा - पिंक सिटी प्रेस क्लब

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में उदयपुर में पत्रकारों पर अपशब्दों का प्रयोग किया था, उसको लेकर अब उदयपुर की मीडिया में भारी आक्रोश है. इसी मामले को लेकर शनिवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के इस कृत्य से अवगत कराया गया और उन्हें ज्ञापन सौंप कटारिया पर कार्रवाई की मांग भी की गई.

Udaipur news, gulabchand katariya stetment
गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ उदयपुर के पत्रकारों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:41 PM IST

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में कटारिया द्वारा मीडिया के खिलाफ एक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद मीडिया में भारी आक्रोश है. इसी आक्रोश को लेकर मीडिया ने अब गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

शनिवार को उदयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को गुलाबचंद कटारिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उदयपुर में पत्रकारों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर से मिल कर उदयपुर शहर से विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा किए गए पूरे कृत्य की जानकारी दी. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया.

वहीं भाजपा के नेता गुलाब चंद कटारिया पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग भी की.

बता दें गुलाबचंद कटारिया का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कटारिया मीडिया और आम जनता को लेकर कई बार बेतुके शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा राज्यपाल और भाजपा आलाकमान कटारिया के इस रवैया पर क्या रुख अपनाते हैं.

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में कटारिया द्वारा मीडिया के खिलाफ एक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद मीडिया में भारी आक्रोश है. इसी आक्रोश को लेकर मीडिया ने अब गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

शनिवार को उदयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को गुलाबचंद कटारिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उदयपुर में पत्रकारों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर से मिल कर उदयपुर शहर से विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा किए गए पूरे कृत्य की जानकारी दी. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया.

वहीं भाजपा के नेता गुलाब चंद कटारिया पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग भी की.

बता दें गुलाबचंद कटारिया का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कटारिया मीडिया और आम जनता को लेकर कई बार बेतुके शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा राज्यपाल और भाजपा आलाकमान कटारिया के इस रवैया पर क्या रुख अपनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.