उदयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाल वाहिनी को लेकर दिए गए आदेशों के बाद अब उदयपुर का आरटीओ महकमा एक्शन के मूड में नजर आ रहा है. इसी कड़ी में आरटीओ की ओर से 7 दिन का एक विशेष जांच अभियान उदयपुर में चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत आरटीओ की विभिन्न टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में अलसुबह से ही बाल वाहिनीयो पर कर्रवाई कर रही है.
बुधवार को भी आईटीओ के एक दस्ते ने शहर के साइफन चौराहे पर बाल वाहिनीयों पर कर्रवाई करते हुए 20 स्कूली बसों और ऑटो के चालान काटे. इस विशेष जांच अभियान के दौरान आरटीओ के दस्ते द्वारा बाल वाहिनी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है. इस दौरान आरटीओ के अधिकारियों द्वारा यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि स्कूल प्रबंधन यातायात नियमों का कितना पालन कर रहे हैं.
जांच अभियान के दौरान आरटीओ द्वारा इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि स्कूल बसों में बच्चों के लिए सुरक्षा के साधन है या नही है, जरूरत से ज्यादा बच्चों को सवार तो नहीं किया जा रहा है. आरटीओ के दस्ते द्वारा शहर में जगह जगह पर सभी लोगों को सुरक्षा के साधनों को अपनाने की हिदायत भी दी गई.