ETV Bharat / city

कलेक्टर ने दूर की शंकाएं, कहा- हर खांसी जुखाम को न समझें Corona संक्रमण

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:36 AM IST

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर भ्रांतियां देश में बढ़ती ही जा रही हैं. मामुली खांसी जुखाम को लोग कोरोना से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं लॉकडाउन में घर के जरूरी सामान खाद्य सामग्री को लेकर परेशान हैं. उदयपुर निवासियों की इन सभी शंकाओं को दूर किया जिला कलेक्टर आनंदी ने.

कोरोना को लेकर दूर की शंकाएं,  cleared doubts about corona virus
कोरोना को लेकर दूर की शंकाएं

उदयपुर. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वर्तमान समय की पूरी स्थिति ने लोगों के अंदर कई तरह के डर और भ्रांतियां पैदा कर दी हैं. एक ओर लोग मामुली खांसी-जुखाम को भी कोरोना के लक्षण समझने लगे हैं, तो दूसरी ओर लॉकडाउन को लेकर इस भ्रम में हैं कि जरूरी सामान लेने के लिए या फिर जरूरी सामान की दुकानें खोलने की भी उन्हें मनाही है.

जिला कलेक्टर ने कोरोना को लेकर दूर की शंकाएं

सभी तरह के डर और भ्रांतियों को दूर करने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर आनंदी ने मीडिया के जरिए लोगों से बात की. उनका कहना है कि कोरोनावायरस के डर से आम लोग इतने भयभीत हैं, कि मामूली खांसी जुखाम को भी कोरोना वायरस का संक्रमण समझ रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच सिर्फ उन लोगों की हो रही है, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर वह किसी संक्रमित मरीज से मिले हैं.

पढ़ें: लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number

इस दौरान जिला कलेक्टर ने खाद्य सामग्री को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि उदयपुर जिले में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं होगी. लेकिन आम लोगों को नियमों के तहत ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा. खाद्य सामग्री लेने जाने वाले आम नागरिक भी अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

उदयपुर. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वर्तमान समय की पूरी स्थिति ने लोगों के अंदर कई तरह के डर और भ्रांतियां पैदा कर दी हैं. एक ओर लोग मामुली खांसी-जुखाम को भी कोरोना के लक्षण समझने लगे हैं, तो दूसरी ओर लॉकडाउन को लेकर इस भ्रम में हैं कि जरूरी सामान लेने के लिए या फिर जरूरी सामान की दुकानें खोलने की भी उन्हें मनाही है.

जिला कलेक्टर ने कोरोना को लेकर दूर की शंकाएं

सभी तरह के डर और भ्रांतियों को दूर करने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर आनंदी ने मीडिया के जरिए लोगों से बात की. उनका कहना है कि कोरोनावायरस के डर से आम लोग इतने भयभीत हैं, कि मामूली खांसी जुखाम को भी कोरोना वायरस का संक्रमण समझ रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच सिर्फ उन लोगों की हो रही है, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर वह किसी संक्रमित मरीज से मिले हैं.

पढ़ें: लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number

इस दौरान जिला कलेक्टर ने खाद्य सामग्री को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि उदयपुर जिले में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं होगी. लेकिन आम लोगों को नियमों के तहत ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा. खाद्य सामग्री लेने जाने वाले आम नागरिक भी अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.