ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन बढ़ाएं, लापरवाही पर करें सख्ती : कलेक्टर चेतन देवड़ा - उदयपुर में वैक्सीनेशन

उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में कोरोना टीकाकरण, सैम्पलिंग और स्क्रीनिंग की समीक्षा की. उन्होंने जिले के समस्त उपखंड स्तर के अधिकारियों से कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने और कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने पर जोर दिया.

udaipur district collector chetan deora
उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 9:18 AM IST

उदयपुर. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतने के दिए निर्देश हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो रही है, जबकि संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है. यही स्थिति रही तो हमें फिर से मुश्किल हालात का सामना करना पड़ सकता है.

उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश

डीओआईटी के वीसी के जरिए कलेक्टर ने जिले के समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों से हालात की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित थे. कलेक्टर ने शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

ब्लॉक में 1 हजार व शहर में 3 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य...

देवड़ा ने वीसी के दौरान प्रत्येक ब्लॉक के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया और ब्लॉक लेवल के चिकित्सा अधिकारी को इसकी प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने प्रत्येक ब्लॉक के लिए प्रतिदिन कम से कम 1 हजार वैक्सीनेशन और उदयपुर शहर में प्रतिदिन 3 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आम जनता से बिना किसी भय के कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रतिदिन सैम्पलिंग और स्क्रीनिंग को लेकर भी निर्धारित लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए.

पढ़ें : सरकार की गारंटी पर पर्यटन को मिलेंगे 500 करोड़, 200 करोड़ ब्रांडिंग और 300 करोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होंगे खर्च

वैक्सीन की कमी नहीं...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. प्रत्येक पीएचसी और सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. अभी हमारे पास एक लाख वैक्सीन है. यदि किसी सेंटर पर वैक्सीन कम पड़ी तो तुरंत दूसरे सेंटर से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की व्यवस्था है.

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना जरूरी...

कलेक्टर ने कहा कि आम जनता और जिले के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से हमें यह बात जन-जन तक पहुंचानी होगी कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद निश्चिंत नहीं होना है. जब तक दूसरी डोज नहीं लग जाती है तब तक पहली डोज लगवाने का कोई मतलब नहीं है.

सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न उमडे़...

शहर के कुछ स्थानों पर सुबह शाम के समय दुकानों पर भीड़ उमड़ने पर चिंता जताई और इस पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देष दिए. उन्होंन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शादी समारोह या अन्य किसी अवसर के बहाने भी भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने के निर्देश दिए.

उदयपुर. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतने के दिए निर्देश हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो रही है, जबकि संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है. यही स्थिति रही तो हमें फिर से मुश्किल हालात का सामना करना पड़ सकता है.

उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश

डीओआईटी के वीसी के जरिए कलेक्टर ने जिले के समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों से हालात की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित थे. कलेक्टर ने शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

ब्लॉक में 1 हजार व शहर में 3 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य...

देवड़ा ने वीसी के दौरान प्रत्येक ब्लॉक के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया और ब्लॉक लेवल के चिकित्सा अधिकारी को इसकी प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने प्रत्येक ब्लॉक के लिए प्रतिदिन कम से कम 1 हजार वैक्सीनेशन और उदयपुर शहर में प्रतिदिन 3 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आम जनता से बिना किसी भय के कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रतिदिन सैम्पलिंग और स्क्रीनिंग को लेकर भी निर्धारित लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए.

पढ़ें : सरकार की गारंटी पर पर्यटन को मिलेंगे 500 करोड़, 200 करोड़ ब्रांडिंग और 300 करोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होंगे खर्च

वैक्सीन की कमी नहीं...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. प्रत्येक पीएचसी और सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. अभी हमारे पास एक लाख वैक्सीन है. यदि किसी सेंटर पर वैक्सीन कम पड़ी तो तुरंत दूसरे सेंटर से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की व्यवस्था है.

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना जरूरी...

कलेक्टर ने कहा कि आम जनता और जिले के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से हमें यह बात जन-जन तक पहुंचानी होगी कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद निश्चिंत नहीं होना है. जब तक दूसरी डोज नहीं लग जाती है तब तक पहली डोज लगवाने का कोई मतलब नहीं है.

सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न उमडे़...

शहर के कुछ स्थानों पर सुबह शाम के समय दुकानों पर भीड़ उमड़ने पर चिंता जताई और इस पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देष दिए. उन्होंन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शादी समारोह या अन्य किसी अवसर के बहाने भी भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने के निर्देश दिए.

Last Updated : Mar 18, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.