उदयपुर. शहर में नगर निगम चुनाव का सियासी रण जारी है. दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव का मेनिफेस्टो जारी किया गया है.
कांग्रेस शहर और देहात की ओर से रविवार को मेनिफेस्टो जारी किया गया. जिसमें कांग्रेस ने पिछले लंबे समय से चल रही समस्याओं को दूर करने का वादा किया. वहीं 'हमारे वादे-हमारे संकल्प' नाम से जारी किए गए इस संकल्प पत्र में कांग्रेस ने सीवरेज कार्य, आयड़ नदी के विकास, झीलों को प्रदूषण मुक्त रखने, शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पर्यटकों की सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को शामिल किया है.
रविवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा और देहात कांग्रेस के अध्यक्ष लाल सिंह झाला ने संयुक्त रूप से मेनिफेस्टो को जारी किया और कांग्रेस का बोर्ड बनने पर इसे संकल्प पत्र के रूप में मानते हुए कार्य कराने का दावा भी किया.
दरअसल, पिछले 25 वर्षों से भाजपा का बोर्ड होने के चलते कांग्रेस निगम में कमजोर रही हैं, लेकिन इस बार चुनाव में कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं और जनता की समस्या को मुद्दों को प्रमुखता से मेनिफेस्टों में शामिल करते हुए चुनावी मैदान में उतरी है. ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर की जनता 16 नवंबर को किस पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करती है.