उदयपुर. देश भर में हो रहे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर अब उदयपुर में भी विरोध शुरू हो गया है. 29 जनवरी को उदयपुर में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बंद का ऐलान किया गया है. बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों की मानें तो देश भर में केंद्र सरकार की ओर से नागरिक संशोधन कानून थोपा गया है जो कि देश के संविधान के खिलाफ है.
ऐसे में देश के 30 राज्यों और 400 से अधिक जिलों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 29 जनवरी को बंद का ऐलान किया गया है. इसी कड़ी में उदयपुर में भी यह बंद पूरी तरह लागू किया जाएगा. मोर्चा के पदाधिकारियों की मानें तो अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो देशभर में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा. साथ ही इस काले कानून को इस देश में लागू नहीं होने दिया जाएगा.
पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी
बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बंद के दौरान स्कूल कॉलेज और इनसे जुड़े वाहनों को छूट दी गई है. इसके अलावा अन्य सभी संस्थान और वाहनों को इस दिन बंद रखा जाएगा.