उदयपुर. अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब के समीप एक युवक और युवती के साथ चाकू की नोक पर चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद पुलिस ने रविवार को दो बदमाशों को धर दबोचा था. जबकि दो अन्य बदमाश फरार थे. ऐसे में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार दो अन्य आरोपियों को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात, VIDEO वायरल
जानकारी के मुताबिक, शहर के बड़े तालाब के समीप एक युवक और युवती घूमने गए हुए थे. जहां दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें चाकू की नोक पर पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिर कार की चाबी भी लेकर चले गए, जिसके बाद इस पूरे वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जहां पुलिस ने रविवार को कड़ी मशक्कत करते हुए कपासन के जंगलों में जमकर पसीना बहाया और घटना के मुख्य अभियुक्त लाला कालबेलिया और अन्य अभियुक्त राहुल मेघवाल को उदयपुर पुलिस की विशेष टीम ने चित्तौड़ जिले में कपासन के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में लूटपाट के 2 आरोपी जंगल से गिरफ्तार...पीड़ित युवती ने बनाया था वीडियो
इसके बाद शेष बचे दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर इनको पकड़ने की कार्रवाई की, जिसमें पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. दो अन्य शेष आरोपियों में शुमार अभियुक्त आफताब उर्फ भैयू और साबिर उर्फ सोनू खान को भी उदयपुर पुलिस की विशेष टीम चित्तौड़ और वल्लभनगर की बीच के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.
व्यापारी से लूट में रैकी का आरोपी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस ने नारायणपुर में व्यापारी के साथ पिस्टल की नोंक पर हुई लूट के मामले में रैकी करने के आरोपी अजय प्रताप उर्फ गोलू (19) पुत्र मनोहर प्रजापत निवासी नारौली डांग जिला करौली को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया, 26 मई 2021 को राहुल अग्रवाल निवासी गंगापुरसिटी अपने चालक के साथ सामान की सप्लाई कर नकदी लेकर नारोली डांग से गंगापुरसिटी आ रहा था. इस दौरान रेलवे फाटक से पहले नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बाइक पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगा दी और चालक को पकड़कर नीचे उतार लिया.
एक आरोपी ने व्यापारी राहुल अग्रवाल की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाड़ी में रखे बैग को निकालकर लगभग एक लाख 15 हजार रुपए की लूट कर ले गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर लूट की वारदात में रैकी करने तथा वारदात के मुख्य आरोपियों का सहयोग करने के आरोपी अजय प्रताप उर्फ गोलू प्रजापत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है.