उदयपुर. लॉकडाउन के दौरान भी चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. सोमवार को उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र की कृषि मंडी में दिनदहाड़े चोर दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए. लॉकडाउन के दौरान भी कृषि मंडी में कार्य जारी है. लेकिन सोमवार को चोरों ने उदयपुर की कृषि मंडी में ही दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया.
बता दे की दो चोर बाइक पर सवार हो कर मंडी में आलू-प्याज का कारोबार करने वाले व्यापारी रविकांत छावरिया की दुकान पर पहुंचे. उस समय छावरिया दुकान में हुए कलेक्शन को गिन रहा था. बाइक से उतर कर एक बदमाश दुकान में गया और आलू प्याज के भाव पूछने लगा. इस दौरान मौका देख एक बदमाश ने नोटों का बंडल छीन कर अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया. इस दौरान कुछ लोग जब बदमाशों के पीछे दौड़े तो उनकी बाइक स्लिप हो गई और वे नीचे गिर गए. लेकिन इसके बाद भी दोनो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए. सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ेंः पूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप
पुलिस ने बदमाशों की बाइक और एक नकली खिलौने नुमा पिस्टल भी जब्त कर लिया.वहीं दिनदहाड़े चोरी की इस घटना के बाद आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही है. इस दौरान पुलिस को एक कैमरे में बदमाश भागते हुए दिखाई दिए. जिसके आधार पर पुलिस साक्ष्य जुटाने का प्रायास कर रही है.