उदयपुर. सराड़ा थाना क्षेत्र के कातनवाड़ा गांव में गरबा कर रहे बच्चों पर मलबा गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है. इनमें से एक की तबियत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि यह घटना सराड़ा थाना इलाके के कातनवाड़ा गांव की है. यहां देवी मां के मंदिर परिसर में गरबे का आयोजन किया जा रहा था. गरबा देखने के लिए आसपास के कई लोग जमा थे. ऐसे में अचानक बच्चों पर दीवार का मलबा गिर गया. हादसे में दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई और सात बच्चे घायल हो गए.
पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार, 21 को मतदान
सूचना मिलने पर सराड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम जैसा माहौल छाया हुआ है.
पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत
बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र में एक स्कूल की दीवार बच्चों पर गिर गई थी. इस हादसे ने भी सबको झकझोर कर रख दिया था. अब एक बार फिर हुए इस हादसे ने सब को परेशान कर दिया है.