उदयपुर. जिले के हिरणमगरी इलाके में मंगलवार को सांडों की लड़ाई का नजारा देखने को मिला इन सांडो के बीच इस लड़ाई का घटनाक्रम करीब 20 मिनट चला. जिससे दुकानदार और आसपास के लोग सहम गए.सांडो को शांत करने के लिए लोगों ने इन पर पानी भी डाला, लेकिन इस बीच एक सांड ने दूसरे सांड को अपने सिंग से उठाकर ऐसी पटखनी दी कि वह नाली में गिर गया. वहीं दूसरा सांड स्कूटी पर भी जा गिरा.
पढ़ें- उदयपुर जिले के इस गांव में बेटी होने पर परिवार को दी जाएगी 5000 रुपए की आर्थिक सहायता
जिससे स्कूटी को काफी नुकसान हुआ है, वहीं अब इस पूरी घटना के बाद सांड की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद नगर निगम की आवारा पशु पकड़ने की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और लंबी जद्दोजहद कर दोनों सांड को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बेकाबू सांड निगम के कर्मचारियों के भी काबू नहीं आए.