उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी है इजाफे का क्रम जारी रहा. उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3352 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि मंगलवार को आए संक्रमित मरीजों में से 9 कोरोना वायरस फाइटर थे. जबकि 28 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 30 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस 4 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार नए स्थानों पर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है.
पढ़ें: उदयपुर में कोरोना के 33 नए मामले, कुल आंकड़ा 3285
बता दें कि उदयपुर में पूर्व में वीकेंड पर लॉकडाउन लागू था. लेकिन केंद्र के आदेश के बाद उदयपुर में लॉकडाउन पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिसके बाद इन दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.