ETV Bharat / city

Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - Rajasthan news

उदयपुर जिले में ऑनलाइन ठगी (Cyber Fraud In Udaipur) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य (Three members of online fraud gang arrested) गिरफ्तार किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Cyber Fraud In Udaipur
Cyber Fraud In Udaipur
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:30 PM IST

उदयपुर. जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है. एक बार फिर उदयपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले का पर्दाफाश करते हुए के एक गिरोह के 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने पिछले दिनों 63 लाख की ऑनलाइन ठगी (Three members of online fraud gang arrested) की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर (65) पिता महादेव प्रसाद अरोड़ा जिन्होंने ऑनलाइन ठगी की वारदात की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने टेलीफोन कर कार विजेता बनाने के लिए कहा गया. ऐसे में उक्त लोगों ने सदस्य बनाकर सदस्यता शुल्क 22,600 रुपए प्राप्त किए. फिर ठगों ने मुझे सेकेंड प्राइज विजेता घोषित करते हुए आई-20 कार के आरटीओ नॉमिनी चार्ज एनडीसी, एनसीडीआरसी के चार्जेज के नाम पर अलग-अलग 63 लाख रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Cyber Fraud In Udaipur

पढ़ें. Jagte Raho: ऑनलाइन पेमेंट एप्स के रेप्लिका एप से रहें सावधान...साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार

पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की तहकीकात शुरू की. इसमें पुलिस हिरणमगरी थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. वहीं उक्त ठगों की लोकेशन के आधार पर दिल्ली और हरियाणा टीम भेजी गई. इसमें टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो हरियाणा के रहने वाले हैं जबकि एक दिल्ली का निवासी है. बड़े ही शातिर आना तरीके से तीनों लोगों ने उक्त व्यक्ति को फंसाया.

वारदात का तरीका
ठगों ने नंदकिशोर अरोड़ा को कार इनाम में विजेता बनने के लिए सदस्य बनाया. इसके लिए उनसे सदस्यता शुल्क के रूप में 22,600 रुपए प्राप्त किए. कुछ समय बाद इन्हीं लोगों ने सेकेंड प्राइज विजेता घोषित कर आरटीओ और अन्य खर्च के नाम पर नंदकिशोर को झांसे में लेकर 63 लाख रुपए की ऑनलाइन वारदात को अंजाम दिया. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

उदयपुर. जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है. एक बार फिर उदयपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले का पर्दाफाश करते हुए के एक गिरोह के 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने पिछले दिनों 63 लाख की ऑनलाइन ठगी (Three members of online fraud gang arrested) की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर (65) पिता महादेव प्रसाद अरोड़ा जिन्होंने ऑनलाइन ठगी की वारदात की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने टेलीफोन कर कार विजेता बनाने के लिए कहा गया. ऐसे में उक्त लोगों ने सदस्य बनाकर सदस्यता शुल्क 22,600 रुपए प्राप्त किए. फिर ठगों ने मुझे सेकेंड प्राइज विजेता घोषित करते हुए आई-20 कार के आरटीओ नॉमिनी चार्ज एनडीसी, एनसीडीआरसी के चार्जेज के नाम पर अलग-अलग 63 लाख रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Cyber Fraud In Udaipur

पढ़ें. Jagte Raho: ऑनलाइन पेमेंट एप्स के रेप्लिका एप से रहें सावधान...साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार

पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की तहकीकात शुरू की. इसमें पुलिस हिरणमगरी थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. वहीं उक्त ठगों की लोकेशन के आधार पर दिल्ली और हरियाणा टीम भेजी गई. इसमें टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो हरियाणा के रहने वाले हैं जबकि एक दिल्ली का निवासी है. बड़े ही शातिर आना तरीके से तीनों लोगों ने उक्त व्यक्ति को फंसाया.

वारदात का तरीका
ठगों ने नंदकिशोर अरोड़ा को कार इनाम में विजेता बनने के लिए सदस्य बनाया. इसके लिए उनसे सदस्यता शुल्क के रूप में 22,600 रुपए प्राप्त किए. कुछ समय बाद इन्हीं लोगों ने सेकेंड प्राइज विजेता घोषित कर आरटीओ और अन्य खर्च के नाम पर नंदकिशोर को झांसे में लेकर 63 लाख रुपए की ऑनलाइन वारदात को अंजाम दिया. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.