उदयपुर. पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2.20 किलो अफीम की तस्करी करते हुए एक महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर कार पर पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से मादक पदार्थ बरामद हुए.
पढ़ें: धौलपुरः विवाहिता ने युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
पुलिस अंबामाता थाना इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी एक फॉर्च्यूनर कार चेकिंग के दौरान तेज स्पीड में वापस जाने लगी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो पीछा करते हुए कार को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 2 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने कार में बैठे एक महिला और दो युवकों को हिरासत में ले लिया.
पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी विशाल उदयपुर का ही रहने वाला है. जबकि महिला कोमल और दूसरा युवक लाली चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 343 एनडीपीसी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी उदयपुर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुकी है.