उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मानसून की दस्तक के साथ ही शहर की सूखती झीलों में भी प्राण आ गए हैं और शहर की प्रमुख झीलें लबालब हो चुकी हैं. उदयपुर में लगातार मानसून की सक्रियता के बाद अब शहर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है.
इस साल जहां आधा मानसून समाप्त होने तक उदयपुर की झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गईं थी तो वहीं 20 अगस्त के बाद शुरू हुई बारिश ने उदयपुर की झीलों में पानी की आवक को फिर से शुरू कर दिया है. इसी का कारण है कि पिछोला झील का जलस्तर 9 फीट को पार कर गया है. वहीं, फतेहसागर झील भी 9 फीट तक भर गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर की पिछोला झील में जहां नंदेश्वर चैनल के माध्यम से सीसारमा नदी से पानी आ रहा है. फतेहसागर झील में भी मदार नहर और पिछोला झील का पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते लगभग 4 फीट के जलस्तर पर पहुंच चुकी फतेहसागर झील अब 9 फीट को पार कर गई है और अभी भी लगातार झीलों में पानी की आवक जारी है. साथ ही पिछोला झील का जलस्तर 9 फीट तक पहुंच गया है. ऐसे में मानसून की बारिश में दोनों ही झील ओवरफ्लो होने की कगार पर पहुंच सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के कई जिलों में 1 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
अगले 48 घंटों में हो सकती है मूसलाधार बारिश...
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो उदयपुर में मानसून के पांचवें दौर की बारिश बहुत जल्द देखने को मिलेगी. झीलों के शहर उदयपुर के साथ प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.