ETV Bharat / city

उदयपुर: बिल्डिंग सीज करने पहुंची नगर निगम टीम का व्यापारियों ने किया विरोध

उदयपुर के बड़ा बाजार में रेजिडेंशियल परमिशन के नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग खड़ी करने के खिलाफ नगर निगम बिल्ड़िंग सीज की कार्रवाई करने पहुंचा. इस दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और निगम कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

व्यापारियों का विरोध, Traders protest
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:25 PM IST

उदयपुर. जिले के बड़ा बाजार इलाके में शुक्रवार को आवासीय स्वीकृति पर बनाई गई एक बिल्डिंग को सीज करने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. बिल्ड़िंग में कमर्शियल एक्टिविटी होने पर उसे सीज करने पहुंची नगर निगम टीम का व्यापारियों ने विरोध किया.

व्यापारियों का नगर निगम के खिलाफ विरोध

दरअसल सुमंत नैनावटी नाम के एक व्यापारी को नगर निगम से ग्राउंड प्लस टू की आवासीय स्वीकृति मिली थी, लेकिन नैनावटी ने इस बिल्डिंग को एक कॉम्पलेक्स के रूप में बनाते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकानें बना दी. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने पहले भी कॉम्पलेक्स मालिक नैनावटी को दुकानों के संचालन को बंद करने के लिए नोटिस दिया था. इस पर नैनावटी ने सीधे डीएलबी में कॉम्पलेक्स को आवासीय से कमरिसर्यल करने की फाइल लगा दी थी. जयपुर से व्यापारी को राहत नहीं मिलने के बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर टीम कॉम्प्लेक्स को सीज करने पहुंची. इसी दौरान व्यापारियों ने कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर जमकर विरोध जताया.

पढ़ें. जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा : नृत्य गोपाल दास महाराज

निगम अधिकारियों पर भष्ट्राचार करने के आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने नारेबाजी की और उन्हें कार्रवाई करने से रोंक दिया. इस दौरान व्यापारियों ने एक कर्मचारी को एक कमरे में बंद भी कर दिया, जिसके बाद निगम के दस्ते को आधी कार्रवाई करने के बाद ही वापस जाना पड़ा.

उदयपुर. जिले के बड़ा बाजार इलाके में शुक्रवार को आवासीय स्वीकृति पर बनाई गई एक बिल्डिंग को सीज करने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. बिल्ड़िंग में कमर्शियल एक्टिविटी होने पर उसे सीज करने पहुंची नगर निगम टीम का व्यापारियों ने विरोध किया.

व्यापारियों का नगर निगम के खिलाफ विरोध

दरअसल सुमंत नैनावटी नाम के एक व्यापारी को नगर निगम से ग्राउंड प्लस टू की आवासीय स्वीकृति मिली थी, लेकिन नैनावटी ने इस बिल्डिंग को एक कॉम्पलेक्स के रूप में बनाते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकानें बना दी. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने पहले भी कॉम्पलेक्स मालिक नैनावटी को दुकानों के संचालन को बंद करने के लिए नोटिस दिया था. इस पर नैनावटी ने सीधे डीएलबी में कॉम्पलेक्स को आवासीय से कमरिसर्यल करने की फाइल लगा दी थी. जयपुर से व्यापारी को राहत नहीं मिलने के बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर टीम कॉम्प्लेक्स को सीज करने पहुंची. इसी दौरान व्यापारियों ने कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर जमकर विरोध जताया.

पढ़ें. जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा : नृत्य गोपाल दास महाराज

निगम अधिकारियों पर भष्ट्राचार करने के आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने नारेबाजी की और उन्हें कार्रवाई करने से रोंक दिया. इस दौरान व्यापारियों ने एक कर्मचारी को एक कमरे में बंद भी कर दिया, जिसके बाद निगम के दस्ते को आधी कार्रवाई करने के बाद ही वापस जाना पड़ा.

Intro:उदयपुर के बड़ा बाजार में रेजिडेंशियल परमिशन के नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग खड़ी करने के खिलाफ नगर निगम सीज की कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन इस दौरान व्यापारियों का विरोध देख निगम को उल्टे पांव लौटना पड़ा इस दौरान व्यापारियों ने जहां जमकर हंगामा किया तो वही निगम कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाएBody:उदयपुर के बडा बाजार इलाके में आवासीय स्वीकृति पर बनाई गई एक बिल्डिंग में कार्मसियल एक्टिविटी होने पर उसे सीज करने पहुंची नगर निगम टीम को आज व्यापारियों के विरोध का सामना करना पडा दरअसल सुमंत नैनावटी नाम के एक व्यापारी को नगर निगम से ग्राउंड प्लस टु की आवासीय स्वीकृति मिली थी, लेकिन नैनावटी ने इस बिल्डिंग को एक कॉम्पलेक्स के रूप में बनाते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकाने बना दी नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने पहले भी कॉम्पलेक्स मालिक नैनवाटी को दुकानो के संचालन को बंद करने के लिए नोटिस दिया था इस पर नैनावटी ने सीधे डीएलबी में कॉम्पलेक्स को आवासीय से कमरिसर्यल करने की फाइल लगा दी जयपुर से व्यापारी को राहत नही मिलने के बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर टीम काम्प्लेक्स को सीज करने पहुंची इसी दौरान व्यापारियों ने कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर जमकर विरोध जताया Conclusion:वही निगम अधिकारियों पर भष्ट्राचार करने के आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने नारेबाजी की और उन्हें कार्रवाई करने से रोक दिया इस दौरान व्यापारियों ने एक कर्मचारी को एक कमरे में बंद भी कर दिया, जिसके बाद निगम के दस्ते को आधी कार्रवाई के बाद हीं उल्टे पांव लौटना पडा

बाईट - सुमंत नैनावटी, काम्पलेक्स मालिक
बाईट - सिराजुद्दीन, उपनियोजक, नगर निगम, उदयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.