उदयपुर. डबोक हवाई अड्डे पर बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब इंडिगो का विमान उदयपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला था. उड़ान से कुछ वक्त पहले ही उसमें धुआं निकलने लगा. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विमान में करीब 150 यात्री मौजूद थे, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से ठीक पहले विमान में धुआं निकलने पर स्मोक डिटेक्टर इंडिकेट करने लगा था. ऐसे में प्लेन के चालक ने विमान को रन-वे से हटा दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पानी की बौछार कर विमान को ठंडा किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो.
पढ़ें: यहां सर्दी ने दी दस्तक...और शहर में रैन-बसेरों के हाल-बेहाल
इस तरह उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया गया. लेकिन, यात्रियों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद 3 यात्रियों ने फ्लाइट में सफर करने से भी इंकार कर दिया. वहीं, अन्य यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से अपने गंतव्य तक भेजा गया.