ETV Bharat / city

जनजातीय विद्यालय में अब होगी ऑनलाइन शिक्षा : राजेश्वर सिंह - ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां

उदयपुर में शुक्रवार को राजस्थान सरकार के जनजातीय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बंद हो गए थे, लेकिन अब विभाग की ओर से ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की तैयारी की गई है.

rajasthan news, udaipur news
जनजातीय विद्यालय में विद्यार्थियों को कराई जाएगी ऑनलाइन पढ़ाई
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:51 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के जनजातीय विद्यालयों में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दीक्षा देने की तैयारी की जा रही है. ये कहना है विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह का. अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कोविड-19 के बाद शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बंद हो गए थे, लेकिन अब विभाग की ओर से ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की तैयारी की गई है.

जनजातीय विद्यालय में विद्यार्थियों को कराई जाएगी ऑनलाइन पढ़ाई

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. ऐसे में राजस्थान के जनजातीय विद्यालय और हॉस्टल में भी छात्रों का प्रवेश पिछले लंबे समय से वर्जित है, लेकिन जनजातीय छात्रावास और विद्यालय अब केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही फिर से शुरू किए जाएंगे. ये कहना है राजस्थान सरकार के जनजातीय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह का.

राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद सरकारी आदेशों के चलते शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है और अब हमारा विभाग भी सरकार के आदेश का इंतजार कर रहा है. ताकि फिर से सैनिक गतिविधियों को शुरू किया जा सके. इस दौरान सिंह ने बताया कि विभाग की ओऱ से अब ऑनलाइन व्यवस्था की तैयारी भी की जा रही है, ताकि छात्रों को घर बैठ भी पढ़ाई करवाई जा सके.

पढ़ें- उदयपुर: 50 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2938 पर

बता दें कि राजेश्वर सिंह जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव है और अपने तीन दिवसीय प्रवास पर लेक सिटी उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान सिंह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही बांसवाड़ा और डूंगरपुर में विभागीय अधिकारियों की लचर कार्यशैली को लेकर उनको लताड़ भी लगाई.

उदयपुर. राजस्थान के जनजातीय विद्यालयों में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दीक्षा देने की तैयारी की जा रही है. ये कहना है विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह का. अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कोविड-19 के बाद शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बंद हो गए थे, लेकिन अब विभाग की ओर से ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की तैयारी की गई है.

जनजातीय विद्यालय में विद्यार्थियों को कराई जाएगी ऑनलाइन पढ़ाई

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. ऐसे में राजस्थान के जनजातीय विद्यालय और हॉस्टल में भी छात्रों का प्रवेश पिछले लंबे समय से वर्जित है, लेकिन जनजातीय छात्रावास और विद्यालय अब केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही फिर से शुरू किए जाएंगे. ये कहना है राजस्थान सरकार के जनजातीय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह का.

राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद सरकारी आदेशों के चलते शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है और अब हमारा विभाग भी सरकार के आदेश का इंतजार कर रहा है. ताकि फिर से सैनिक गतिविधियों को शुरू किया जा सके. इस दौरान सिंह ने बताया कि विभाग की ओऱ से अब ऑनलाइन व्यवस्था की तैयारी भी की जा रही है, ताकि छात्रों को घर बैठ भी पढ़ाई करवाई जा सके.

पढ़ें- उदयपुर: 50 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2938 पर

बता दें कि राजेश्वर सिंह जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव है और अपने तीन दिवसीय प्रवास पर लेक सिटी उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान सिंह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही बांसवाड़ा और डूंगरपुर में विभागीय अधिकारियों की लचर कार्यशैली को लेकर उनको लताड़ भी लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.