उदयपुर. राजस्थान सरकार का तख्तापलट करने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने शुक्रवार देर रात उदयपुर से भी एक व्यक्ति की गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति उदयपुर के धरमपुरा इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम अशोक चौहान है. एसओजी की टीम अशोक को जयपुर लेकर चली गई है और उससे पूछताछ जारी है.
वहीं अशोक चौहान के परिजनों का कहना है कि इस पूरे मामले में उनकी भूमिका को लेकर जिस तरह से चर्चाएं चल रही है, ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ एक राजनीतिक षड्यंत्र है. जिसमें अशोक चौहान को फंसाया जा रहा है.
पढ़ेंः इंडियन डेमोक्रेसी पर महत्वपूर्ण सेशन आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे शिरकत
इस मामले में अशोक चौहान के पुत्र दिव्य राज चौहान का कहना है कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से गलत आरोप है. यह एक राजनीतिक साजिश है. वहीं मोबाइल नंबर जिसके आधार पर अशोक चौहान की गिरफ्तारी की गई है. उसको लेकर भी परिजनों का कहना है कि हमें अभी तक वह नंबर भी नहीं बताया गया है, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है. ऐसे में परिजनों द्वारा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार रात से ही राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदल रहे हैं. जहां पूर्व में 2 कांग्रेसी विधायकों की जानकारी सामने आई थी कि इन लोगों से संपर्क किया गया है. वहीं देर रात एसओजी की टीम ने दो मोबाइल नंबर के आधार पर गिरफ्तारी की है. जिनमें एक अजमेर तो दूसरा उदयपुर में रहने वाला है.