ETV Bharat / city

Father murdered in Udaipur : बेटा नशे में था, कहा-सुनी हुई थी..देर रात गांव के चौराहे पर दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 1:15 PM IST

उदयपुर के गोगुंदा में बेटे ने अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या (father murdered in Udaipur) कर दी. हत्या के पीछे क्या मकसद और कारण था, इसकी जानकारी आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी. बताया जा रहा है कि बेटा नशे में था. इसी हालत में उसने लाठी से पीट-पीटकर पिता की हत्या की और फरार हो गया.

son kills father in Udaipur
पिता को पीट-पीट कर मार डाला

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट (son kills father in Udaipur) उतार दिया. जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

मामला गोगुन्दा थाना क्षेत्र के मलारिया कला गांव का है. हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सुबह खून से सनी लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमेरलाल गमेती की हत्या (Son beats father to death with stick in Udaipur ) उसी के बेटे ताराशंकर ने पीट-पीटकर कर डाली. बेटे ने इस वारदात को गांव के मुख्य चौराहे पर देर रात अंजाम दिया.

हालत देख सन्न रह गये ग्रामीण

सुबह ग्रामीणों ने खून से सनी लाश देखी तो सबके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना नजदीकी थाना पुलिस (Udaipur police gogunda murder case) को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी ताराशंकर की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक के पुत्र ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया और ऐसे पीट-पीटकर पिता को क्यों मौत के घाट उतार दिया, इन सवालों के जवाब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिलेंगे.

पिता से हुई थी कहा-सुनी

परिजनों ने बताया कि मलारिया कला का रहने वाले हमेरलाल (45) की बेटे ताराशंकर से मामूली कहा-सुनी हुई थी. ताराशंकर शराब के नशे में था. विवाद इतना बढ़ा कि गांव के चौराहे पर देर रात ताराशंकर ने पिता को लाठियों से पीटा. सुबह जब ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो मुख्य चौराहे पर हैंडपंप के पास खून से सनी लाश देखकर सकते में आ गए.

पढ़ें- Inhumanity in Barmer : युवक को बंधक बनाकर पीटा, बाल काटे..फिर वीडियो कर दिया वायरल

गांव वालों ने गोगुन्दा पुलिस को हत्या की जानकारी दी. गोगुन्दा थाने के एएसआई हरिसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को गोगुन्दा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र ताराशंकर की तलाश शुरू कर दी. बता दें मामले की जांच सायरा थानाधिकारी उम्मेदी लाल कर रहे हैं.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट (son kills father in Udaipur) उतार दिया. जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

मामला गोगुन्दा थाना क्षेत्र के मलारिया कला गांव का है. हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सुबह खून से सनी लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमेरलाल गमेती की हत्या (Son beats father to death with stick in Udaipur ) उसी के बेटे ताराशंकर ने पीट-पीटकर कर डाली. बेटे ने इस वारदात को गांव के मुख्य चौराहे पर देर रात अंजाम दिया.

हालत देख सन्न रह गये ग्रामीण

सुबह ग्रामीणों ने खून से सनी लाश देखी तो सबके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना नजदीकी थाना पुलिस (Udaipur police gogunda murder case) को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी ताराशंकर की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक के पुत्र ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया और ऐसे पीट-पीटकर पिता को क्यों मौत के घाट उतार दिया, इन सवालों के जवाब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिलेंगे.

पिता से हुई थी कहा-सुनी

परिजनों ने बताया कि मलारिया कला का रहने वाले हमेरलाल (45) की बेटे ताराशंकर से मामूली कहा-सुनी हुई थी. ताराशंकर शराब के नशे में था. विवाद इतना बढ़ा कि गांव के चौराहे पर देर रात ताराशंकर ने पिता को लाठियों से पीटा. सुबह जब ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो मुख्य चौराहे पर हैंडपंप के पास खून से सनी लाश देखकर सकते में आ गए.

पढ़ें- Inhumanity in Barmer : युवक को बंधक बनाकर पीटा, बाल काटे..फिर वीडियो कर दिया वायरल

गांव वालों ने गोगुन्दा पुलिस को हत्या की जानकारी दी. गोगुन्दा थाने के एएसआई हरिसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को गोगुन्दा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र ताराशंकर की तलाश शुरू कर दी. बता दें मामले की जांच सायरा थानाधिकारी उम्मेदी लाल कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 8, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.