उदयपुर. एसओजी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार जयपुर एसओजी की टीम को सूचना मिली कि एक गिरोह एटीएम हैक कर रुपये निकाल रहा है. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया.
एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ललित कुमार, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ने महेश नगर जयपुर में साइबर क्राइम पुलिस थाना एसओजी को एक लिखित रिपोर्ट दी. जिसमें उन्होंने अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम सिस्टम को हैक कर बैंक सर्वर के माध्यम से किसी यंत्र के जरिए कोड बदलकर 16 जुलाई से 18 जुलाई के बीच 32 लाख रुपये एटीएम से निकालने की बात बताई.
पढ़ें : राजस्थान में यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन की राह आसान, ज्यादा लोगों को मिलेगा अपॉइंटमेंट
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस थाना साइबर क्राइम एसओजी जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान, जयपुर अशोक राठौड़ ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के विश्लेषण व तकनीकी विधियों का प्रयोग करते हुए संदिग्ध महिलाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई, तथा महानिरीक्षक पुलिस एसओजी शरत कविराज के निर्देश उनकी संभावित स्थानों पर निगरानी शुरू की गई. इस दौरान उदयपुर के सुखेर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम केंद्र पर उक्त संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां ज्ञात हुईं.
जिस पर वहां के स्थानीय पुलिस व बैंक के सहयोग से महिलाओं का पता लगाया गया तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना एसओजी जयपुर से उम्मीद सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक दल उदयपुर भेजा गया. जिसमें दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक महिला युगांडा और दूसरी जांबिया की रहने वाली बताई जा रही हैं. एसओजी की टीम इन दोनों महिलाओं को जयपुर लेकर रवाना हुई, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.