उदयपुर. कोरोना महामारी के चलते लोग अब लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे है. यही नहीं इस वायरस का संक्रमण ज्यादा लोगों में ना फैले इसके लिए शहर के साथ-साथ अब गांव के लोग भी पूरी जागरूकता का परिचय दे रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ा एक नजारा उदयपुर के ग्रामीण अंचल में आयोजित हुए एक विवाह समारोह में देखा गया.
जहां शहर के समीप स्थित बेदला गांव से गई एक बारात के दूल्हे रवि सेन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा और अग्नि को साक्षी मानते हुए दुल्हन गायत्री के साथ सात फेरे लिए. यह बारात बेदला से मात्र 8 बारातियों के साथ वल्लभनगर विधानसभा के करणपुर गांव पहुंची. इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए शादी सम्पन्न करवाई.
पढ़ें- प्रवासियों को उनके घर पहुंचाना राज्य सरकार का कर्म और धर्म: उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़
चाहे दूल्हे की निकासी हो या तोरण की रस्म या मंडप, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन, पंडित, बाराती और लड़की पक्ष के सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगा कर शादी के पवित्र बंधन की सभी रस्मों की अदायगी की.
लॉकडाउन की पालना को देखते हुए बारात महज 4 घंटे ही गांव में रुकी और इसके बाद दुल्हन पक्ष ने आशीर्वाद के साथ दुल्हन गायत्री को विदा किया. शादी के दौरान गांव के लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की.