ETV Bharat / city

उदयपुर के मानसी वाकल बांध में डूबने से दो सगी बहनों की मौत - ETV Bharat Rajasthan news

उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में मंगलवार मानसी वाकल बांध में नहाने के दौरान दो सगी (Sisters drowned in Udaipur dam) बहनों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों और परिवार के लोगों का आरोप है कि मानसी वाकल बांध में बड़ी संख्या में मछुआरे मछलियों को पकड़ने के लिए अवैध तरीके से जाल डाले हुए हैं.

Sisters drowned in Mansi Wakal Dam
मानसी वाकल बांध में दो बहनें डूबी
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:12 PM IST

उदयपुर. जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहाने के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. झाड़ोल उपखंड के (Sisters drowned in Udaipur dam) मानसी वाकल बांध में चंदवास इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. जहां 2 बहने नहाने के लिए गई थी, इस दौरान छोटी बहन के बांध में डूबते देख बड़ी बहन भी उसे बचाने के लिए पहुंची. लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गई.

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने (Sisters drowned in Mansi Wakal Dam) उसे मृत घोषित कर दिया. झाड़ोल थाना प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि दोनों सगी बहन बांध के पास नहाने के लिए गई थी. अधिकारी ने बताया कि छोटी बहन के पानी में फंसने के कारण जब उसे बड़ी बहन बचाने के लिए गई तो दोनों डूब गई.

पढ़ें. राजस्थान : तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, सीएम ने जताया दुख

मृतक दोनों बहनों की पहचान साक्षी और लवीना के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 12 साल बताई जा रही है. मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक स्थानीय व्यक्ति दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. परिवार के लोगों ने रिपोर्ट नहीं दी है. ग्रामीणों और परिवार के लोगों का आरोप है कि मानसी वाकल बांध में बड़ी संख्या में मछुआरे मछलियों को पकड़ने के लिए अवैध तरीके से जाल डाले हुए हैं. घटना के बाद से ही परिवार और ग्रामीणों ने विरोध करते हुए अवैध मछुआरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उदयपुर. जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहाने के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. झाड़ोल उपखंड के (Sisters drowned in Udaipur dam) मानसी वाकल बांध में चंदवास इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. जहां 2 बहने नहाने के लिए गई थी, इस दौरान छोटी बहन के बांध में डूबते देख बड़ी बहन भी उसे बचाने के लिए पहुंची. लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गई.

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने (Sisters drowned in Mansi Wakal Dam) उसे मृत घोषित कर दिया. झाड़ोल थाना प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि दोनों सगी बहन बांध के पास नहाने के लिए गई थी. अधिकारी ने बताया कि छोटी बहन के पानी में फंसने के कारण जब उसे बड़ी बहन बचाने के लिए गई तो दोनों डूब गई.

पढ़ें. राजस्थान : तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, सीएम ने जताया दुख

मृतक दोनों बहनों की पहचान साक्षी और लवीना के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 12 साल बताई जा रही है. मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक स्थानीय व्यक्ति दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. परिवार के लोगों ने रिपोर्ट नहीं दी है. ग्रामीणों और परिवार के लोगों का आरोप है कि मानसी वाकल बांध में बड़ी संख्या में मछुआरे मछलियों को पकड़ने के लिए अवैध तरीके से जाल डाले हुए हैं. घटना के बाद से ही परिवार और ग्रामीणों ने विरोध करते हुए अवैध मछुआरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.